RRR के नाटू नाटू सॉन्ग ने जीता ऑस्कर अवॉर्ड, अनाउसमेंट के समय खुशी से झूमी फिल्म की टीम, देखें Video

नाटू नाटू सॉन्ग ने जीता ऑस्कर अवॉर्ड
Oscar 2023: एसएसएस राजमौली की फिल्म आरआरआर ने वैश्विक स्तर पर जीत का डंका बजा दिया है। भारत के सभी लोगों के लिए ये पल गर्व का है। फिल्म के गाने नाटू नाटू ने ऑरिजनल सॉन्ग कैटेगिरी में ऑस्कर अवॉर्ड जीत लिया है। एमएम कीरावणी ने इस स्पेशल गाने को कंपोज किया है। इस अवॉर्ड के जीतने की खुशी बॉलीवुड सेलेब्स से लेकर आम लोगों के बीच देखने को मिली रही हैं। पीएम मोदी से लेकर फिल्म इंडस्ट्री के सेलेब्स आराआरआर फिल्म की टीम को बधाईयां दे रहे हैं। इस बीच ऑस्कर अवॉर्ड की सेरेमनी से एक वीडियो सामने आया है। इसमें नाटू नाटू सॉन्ग के नाम की अनाउसमेंट के समय फिल्म की पूरी टीम खुशी से झूमती नजर आ रही हैं।
नाटू नाटू गाने के अलावा भारत की डॉक्यूमेंट्री फिल्म द एलिफेंट व्हिस्पर्स ने भी अवॉर्ड जीता है। दीपिका पादुकोण की वीडियो भी सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। वह इस अवॉर्ड सेरेमनी में बतौर प्रेजेंटर शामिल हुई थीं। एक अन्य खास बात देखने को मिली की नाटू नाटू की लाइव परफोर्मेंस के दौरान पूरा हॉलीवुड भी झूम उठा।
खुशी से झूमी फिल्म की टीम
सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब छाया हुआ है। इसमें ऑस्कर अवॉर्ड जीतने के बाद फिल्म की टीम की प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। RRR के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर इसकी वीडियो शेयर की गई है। ऑस्कर का खिताब अपने नाम करने के बाद पूरी टीम खुशी से झूमती दिख रही हैं। यूजर्स भी इस वीडियो पर लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
❤️🔥❤️🔥❤️🔥❤️🔥❤️🔥❤️🔥❤️🔥 #NaatuNaatu #RRRMovie #Oscars95 pic.twitter.com/yIDgYJlTXH
ऑस्कर अवॉर्ड में नाटू नाटू सॉन्ग ने लहराया परचम
ऑस्कर अवॉर्ड 2023 में खिताब जीतने के बाद आरआरआर फिल्म की स्टारकास्ट की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा है। नाटू नाटू गाने के बारे में थोड़ी बात करें तो इसे मशहूर संगीतकार एमएम कीरवानी ने कंपोज किया है। वहीं, इसे लिखने का श्रेय चंद्रबोस को जाता है। सॉन्ग को अपनी दमदार आवाज काल भैरव और राहुल सिप्लिगुंज ने दी है। गाने को राम चरण और जूनियर एनटीआर पर फिल्माया गया है। ऐसा पहली बार नहीं है, जब फिल्म के इस सुपरहिट सॉन्ग ने कोई अवॉर्ड अपने नाम किया है। इससे पहले गाने को गोल्डन ग्लोब, क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड और LA फिल्म क्रिटिक्स सर्कल पुरस्कार भी मिल चुके हैं। अब ऑस्कर अवॉर्ड जीतकर गाने ने इतिहास रच दिया है।
© Copyrights 2023. All rights reserved.
Powered By Hocalwire