Knowledge News : गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड के बाद ऑस्कर जीता 'नाटू नाटू' सॉन्ग, जानिए NATU का हिंदी में क्या होता है मतलब

Natu Natu: RRR फिल्म के गाने नाटू नाटू ने एक बार फिर से इतिहास रच दिया है। इस गाने की वजह से देश को एक बार फिर से गर्व करने का मौका मिला है। दरअसल इस गाने ने 95 अकादमी अवॉर्ड समारोह में ओरिजनल सॉन्ग कैटगरी में ऑस्कर का अवॉर्ड जीता है। साथ ही इस ऑस्कर अवॉर्ड नाइट में सिंगर्स राहुल सिप्लिगुंज और काल भैरव ने स्टेज पर नाटू नाटू गाने पर लाइव परफॉर्मेंस भी दिया। इस दौरान स्टेडियम में मौजूद हर कोई झूम उठा। भारत के हिस्से में आए इस ऑस्कर अवॉर्ड की वजह से एक बार फिर नाटू नाटू चर्चा का विषय बन गया है। आपने भी इस गाने को बहुत बार सुना होगा, साथ ही इस पर डांस करने की भी कोशिश की होगी, लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि इस नाटू नाटू गाने में नाटू का मतलब क्या होता है। चलिए जानते हैं।
सबसे पहले तो आपको बता दें कि यह गाना RRR फिल्म का है। इस फिल्म में राम चरण, एनटी रामाराव जूनियर, आलिया भट्ट और अजय देवगन जैसे स्टार शामिल हैं। इस तेलुगु गाने नाटू-नाटू के संगीतकार एम एम कीरावानी हैं और इसे काल भैरवी, राहुल सिप्लिगुंज ने अपनी आवाज दी है। बता दें कि ऑस्कर के लिए शॉर्टलिस्ट होने वाला यह भारत का पहला गाना है। पिछले साल ही अमेरिका में फिल्म की रिलीज के बाद RRR सॉन्ग नाटू नाटू ग्लोबल सेंसेशन बन गया।
जानिए क्या है नाटू का मतलब
यह गाना हिंदी में नाचो नाचो, तमिल में नट्टू कूथु और कन्नड़ में हल्ली नातु के रूप में रिलीज किया गया। इस गाने में बहुत से अलग-अलग लोगों के नाचने के उदाहरण देते हुए यह बताया गया है कि उसकी तरह नाचिए। जैसे बच्चे बरगद के पेड़ के नीचे नाचते हैं। जैसे लोक देवता के किसी फेस्टिवल में लीड डांसर नाचते हैं। इन्ही उदाहरण के साथ नाचने के बारे में कहा गया है। इस गाने ने पहले गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड भी जीता था।
राष्ट्रपति भवन में हुआ था शूट
ये गाना यूक्रेन के राष्ट्रपति भवन में शूट हुआ था। इसके लिए यूक्रेन की सरकार से खास अनुमति ली गई थी। इस गाने में दिख रहा लॉन और फव्वारा यूक्रेन के राष्ट्रपति भवन का है।
© Copyrights 2023. All rights reserved.
Powered By Hocalwire