March 23, 2023

IND VS AUS: अक्षर पटेल के शॉट से चोटिल हुए उस्मान ख्वाजा, धड़ाम से गिरकर मैदान पर बैठे

wp-header-logo-459.png

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा मैच खेला जा रहा है।

India vs Australia 4th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा मैच अहमदाबाद के Narendra Modi Stadium में खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का 75वां शतक लगाया। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में ऑलराउंडर अक्षर पटेल गजब का छक्का लगाते नजर आ रहे हैं। इस शॉट को रोकने के चक्कर में Usman Khawaja चोटिल हो गए।
गुलाटी लगाकर बाउंड्री के बाहर गिरे
दरअसल, पारी का 148वां ओवर चल रहा था। गेंद की कमान एक बार फिर टॉड मर्फी के हाथों में थी। मर्फी के ओवर की पहली गेंद पर अक्षर ने गेंद को हवा में घुमाया। शॉट इतना खूबसूरत था कि किंग कोहली भी खुद को जश्न मनाने से नहीं रोक पाए। हालांकि, उस्मान ख्वाजा ने छक्के को रोकने की कोशिश की, लेकिन गेंद की ऊंचाई इतनी ज्यादा थी कि वह खुद गुलाटी लगाकर बाउंड्री के बाहर गिरे। ऐसे में वह न तो गेंद को रोक पाए और न ही खुद को चोटिल होने से रोक पाए। इसके बाद ख्वाजा कुछ देर असहज महसूस करते हुए जमीन पर बैठ गए।
Masha allah bhaijaan ne kya chakka mara he, Austrlia ka khiladi bhi gir gya pakadte pakadte {hahahahaha} pic.twitter.com/9M8gvBlvRc
शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं अक्षर पटेल

गौरतलब है कि भारतीय टीम के हरफनमौला खिलाड़ी अक्षर पटेल बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में अपने बल्ले और गेंद दोनों से कमाल कर रहे हैं। हालांकि, इसमें कोई शक नहीं है कि उनका प्रदर्शन गेंद की तुलना में बल्ले से अधिक प्रभावशाली रहा है। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में अक्षर के बल्ले से आग उगल रही है। इसके अलावा मैच की बात करें तो अहमदाबाद टेस्ट के चौथे दिन विराट कोहली के यादगार शतक के दम पर भारत ने 571 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया पर 91 रनों की बढ़त हासिल की, जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में बिना विकेट खोए 3 रन बना लिए और अभी भी भारत से 88 रन पीछे है।
© Copyrights 2023. All rights reserved.
Powered By Hocalwire

source