March 23, 2023

E-Cigarette Side Effects: वेपिंग से दिल और लंग्स ही नहीं आपकी स्किन भी होगी बर्बाद, जानें ढेरों नुकसान

wp-header-logo-462.png

वेपिंग के ढेरों नुकसान होते हैं।

Vaping Or E-Cigarette Side Effects: आजकल के मॉडर्न जमाने में लोग अपने आपको कूल दिखाने के लिए स्मोकिंग और ड्रिंकिंग जैसी गलत चीजों में ढकेल देते हैं। लेकिन, टेक्नोलॉजी के विकास के साथ ही ट्रेंड और आदतें भी बदल रही हैं। पहले जो सिगरेट पीते हुए खुद को बहुत कूल दिखाते थे, वह लोग अब ई-सिगरेट का इस्तेमाल करने लगे हैं। स्मोकिंग करने वाले ज्यादातर लोगों ने वेपिंग को अपनाना शुरू कर दिया है। क्या आप जानते हैं, वेपिंग सेहत के लिए स्मोकिंग से भी ज्यादा खतरनाक होती है। इसके बावजूद युवाओं के बीच इसका क्रेज बढ़ रहा है। वेपिंग एक इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट यानी ई-सिगरेट है। यह सिगरेट ना पीने वालों के लिए भी लत बनती जा रही है। इससे सेहत को होने वाले नुकसानों के बारे में जानते हुए भी दुनियाभर में ये धड़ल्ले से इस्तेमाल हो रही है।
मीडिया में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटेन में लगभग 43 लाख लोग ई-सिगरेट का इस्तेमाल कर रहे हैं। ये आंकड़ा एक दशक पहले तक लगभग 8,00,000 के करीब था। कई अध्ययनों में यह पाया गया है कि इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट फेफड़ों को बुरी तरह से नुकसान पहुंचाती है। इतना ही नहीं, वेपिंग करने वाले लोगों में कैंसर का खतरा जरुरत से ज्यादा बढ़ गया है। वहीं, कई स्किन एक्पर्ट ने यह चेतावनी दी है कि वेपिंग में मौजूद लिक्विड आपकी स्किन के लिए भी बहुत हानिकारक होता है। आइए जानते हैं कि वेपिंग करने से स्किन पर क्या असर होता है।
1. वक्त से पहले हो जाएंगे बुजुर्ग
स्किन एक्सपर्ट की मानें तो वेपिंग में पाया जाने वाला निकोटीन आपकी त्वचा को वक्त से पहले बूढ़ा बना देता है। लिक्विड वैप में मौजूद निकोटीन स्किन में मौजूद कोलेजन को तोड़ सकता है, जो फाइन लाइन, रिंकल्स और ढीली स्किन का कारण बनता है। इसके साथ ही यह नशीला पदार्थ ब्लड वैसल्स को भी संकरा कर देता है।
2. स्किन पर पड़ता है यह असर
एक्सपर्ट्स के मुताबिक वेपिंग की वजह से स्किन रूखी हो जाती है। ई-सिगरेट में मौजूद केमिकल प्रोपलीन ग्लाइकोल इसका जिम्मेदार होता है। इस केमिकल को आप सांस के जरिए अंदर लेते हैं, जिससे आपकी स्किन ड्राई होने लगती है। ऐसा इसलिए क्योंकि ये प्रोपलीन ग्लाइकोल आपकी बॉडी और स्किन से पानी को एब्जॉर्ब कर लेता है और आप डिहाइड्रेशन होने लगती है।
3. ड्राई स्किन वालों की मुसीबतें बढ़ जाती हैं
बता दें कि जिन लोगों की स्किन पहले से ड्राई होती है, उनकी प्रॉब्लम्स को वेपिंग और भी ज्यादा बढ़ा देती है। जिस वजह से लोगों को खुजली और पैच आदि का सामना करना पड़ता है। वेपिंग में कई केमिकल्स होते हैं जो स्किन की सूजन का भी कारण बनते हैं।
4. पिंपल्स का खतरा बढ़ जाता है
रेगुलर वेपिंग करने से इंसान के चेहरे पर पिंपल्स हो सकते हैं और स्किन खराब हो सकती है। वेपिंग के दौरान विषाक्त पदार्थों को सांस के जरिए अंदर लेने से आपकी स्किन पहले से कई गुना ज्यादा खराब हो सकती है। इसके अलावा सूजन की समस्या और भी ज्यादा बदतर हो जाती है। अगर आप पहले से ही किसी पुरानी स्किन प्रॉब्लम से जूझ रहे हैं तो आपको वेपिंग से दूर रहना चाहिए।
© Copyrights 2023. All rights reserved.
Powered By Hocalwire

source