March 20, 2023

Aaj Ka Rashifal, 13 मार्च 2023: मेष से लेकर मीन राशिवालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन, जानें दैनिक राशिफल

wp-header-logo-498.png

Shaurya Punj
मेष दैनिक राशिफल
आज का दिन आपके लिए शुभ रहेगा तथा छोटी-छोटी खुशियाँ मिलती ही रहेंगी जिससे मन प्रसन्नचित्त रहेगा.प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी.. लाभ के अवसर हाथ आएंगे.
वृष दैनिक राशिफल
संतुलन बनाए रखें.विवाद को बढ़ावा न दें. अतिउत्साह हानिप्रद रहेगा. कुसंगति से बचें. मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा.
मिथुन दैनिक राशिफल
किसी भी चीज़ की जल्दबाजी से बचे अन्यथा यह हानिकारक सिद्ध होगा.राजकीय बाधा दूर होकर लाभ की स्थिति बनेगी. लाभ के अवसर हाथ आएंगे.
कर्क दैनिक राशिफल
मित्रों की सहायता मिल सकती हैं.नई योजना बनेगी. पुराने किए गए निर्णयों का लाभ अब प्राप्त होगा. सामाजिक कार्य करने की प्रेरणा मिलेगी. व्यापार-व्यवसाय ठीक चलेगा.
सिंह दैनिक राशिफल
यात्रा लाभदायक रहेगी. काफी समय से रुका हुआ धन प्राप्ति के योग हैं. भरपूर प्रयास करें. आय में वृद्धि होगी. कारोबार मनोनुकूल लाभ देगा.
कन्या दैनिक राशिफल
आपका बीच में बोलना विवाद को हवा देने का काम कर सकता हैं जो कि अच्छा नही रहेगा.किसी अपने ही व्यक्ति से कहासुनी हो सकती है. स्वाभिमान को ठेस पहुंच सकती है. फालतू खर्च होगा. असमंजस रहेगा.
तुला दैनिक राशिफल
पत्नी के साथ कुछ बातों को लेकर मतभेद सामने आएगा लेकिन समय रहते वह संभल जाएगा. स्वास्थ से लेकर सचेत रहे. पुराने दोस्त से मुलाकात होगा. परिवार और दोस्तो के साथ घूमने का मौका मिलेगा.
वृश्चिक दैनिक राशिफल
घर में अतिथियों का आगमन होगा. शुभ समाचार प्राप्त होंगे. आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. लंबे प्रवास की योजना बनेगी.
धनु दैनिक राशिफल
सभी के बीच आपसी सहयोग में भी वृद्धि देखने को मिलेगी.संबंधियों तथा मित्रों की सहायता करने का अवसर प्राप्त होगा. सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. व्यापार-व्यवसाय लाभदायक रहेगा.
मकर दैनिक राशिफल
दु:खद समाचार मिल सकता है. भागदौड़ रहेगी. स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा. मानसिक बेचैनी रहेगी
कुंभ दैनिक राशिफल
ड़ो का परामर्श काम आ सकता हैं. नौकरी में लाभ मिलने के संकेत है.शैक्षणिक व शोध इत्यादि कार्यों के परिणाम सुखद रहेंगे. पार्टी व पिकनिक का आयोजन हो सकता है.
मीन दैनिक राशिफल
आपको नौकरी के लिए अच्छा प्रस्ताव आ सकता हैं जिससे घरवालों का मन आनंदित रहेगा.स्थायी संपत्ति के बड़े सौदे बड़ा लाभ दे सकते हैं. बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे.

source