March 20, 2023

शाहरुख खान के बर्थडे पर तापसी पन्नू ने किया था कुछ ऐसा, किंग खान ने कहा बेइज्जती मत करवा…

wp-header-logo-466.png

शाहरुख खान और तापसी पन्नू
Taapsee Pannu: तापसी पन्नू अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। बॉलीवुड फिल्मों में उनकी एक्टिंग को भी फैंस बेहद पसंद करते हैं। दिल्ली से मुंबई तक का सफर तय करने वाली तापसी फिल्म इंडस्ट्री की कमियों पर भी खुलकर बात करती हैं। मुल्क से लेकर थप्पड़ जैसी फिल्मों के लिए उन्हें जाना जाता है। कंगना रनौत के साथ उनका छत्तीस का आंकड़ा है। कंगना तो कई बार तापसी को अपनी सस्ती कॉपी भी बता चुकी है। अब एक इंडरव्यू में तापसी ने शाहरुख खान से जुड़े एक किस्से के बारे में बात की है, जब वो SRK की बर्थडे पार्टी में गईं थीं।
तापसी पन्नू की कुछ वीडियो भी सोशल मीडिया पर भी काफी ज्यादा चर्चा में रहती है। पैपराजी को फोटो देने से मना करने की वजह से कई बार उन्हें ट्रोल भी किया जाता है। तापसी ने एयरपोर्ट से जुड़ा एक किस्सा बताते हुए कहा कि मैं एक बार एयरपोर्ट पर गई थी, तो वहां पर कोई एक आदमी बैठा हुआ था और मुझे अपने पास बुलाते हुए कहा जल्दी फोटो लो, मुझे कहीं जाना भी है। इस किस्से को सुनाते हुए तापसी ने हंसते हुए कहा कि मुझे समझ नहीं आ रहा था कि दोनों में से सेलेब्स कौन है। फैंस को हिदायत देते हुए तापसी ने कहा कि वह पब्लिक फिगर हैं, लेकिन पब्लिक प्रॉपर्टी नहीं हूं। इसलिए आपको फोटो लेनी हो, तो कम से कम पूछ लेना चाहिए।
तापसी पन्नू ने शेयर किया शाहरुख से जुड़ा किस्सा
शाहरुख खान को बॉलीवुड का बादशाह कहा जाता है। ज्यादातर सेलेब्स उनके साथ मुलाकात के कुछ किस्से भी जरूर सुनाते हैं। तापसी ने भी किंग खान की बर्थडे पार्टी का एक मजेदार किस्सा शेयर किया है। तापसी ने कहा कि शाहरुख खान ने एक बार अपने जन्मदिन पर मुझे इनवाइट किया था। अक्सर सेलेब्स को आपने भी देखा होगा कि वो किसी के भी जन्मदिन पर कोई गिफ्ट लेकर नहीं जाते हैं। इस बारे में तापसी ने कहा है कि वो शाहरुख खान को क्या ही गिफ्ट देंगी। अगर मानों कुछ दे भी दिया और वो सामने वाले को पसंद नहीं आया और उसने मुझे जज कर लिया कि ये तो इस तरह का तोहफा लेकर आने वाली है। शायद ऐसे में आगे आपको नहीं बुलाया जाए।
शाहरुख ने तापसी को कहा था बेइज्जती मत करवा
तापसी पन्नू ने शाहरुख खान के बर्थडे वाले दिन हुई कॉमेडी के बारे में भी बताया। एक्ट्रेस ने कहा कि शाहरुख की पार्टी में मैं और मेरी बहन साथ गए थे। मैंने जैसे ही उनके घर में एंट्री ली, तो SRK किसी गेस्ट के साथ खड़े हुए थे। फिर उनकी मैनेजर मुझे लेकर गई कि तापसी आई है। वहां पर कोई कुछ गेस्ट थे और शाहरुख ने कहा कि हमारे साथ सबसे पॉपुलर और टैलेंटेड एक्ट्रेस है। फिर मैंने पीछे मुड़कर देखा कि ये टैलेंटेड एक्ट्रेस आखिर कौन है। तापसी ने आगे बताया कि फिर शाहरुख ने मुझसे कहा कि बेइज्जती मत करवा तेरे बारे में ही बात कर रहा हूं। शाहरुख के बारे में तापसी का यह कहना भी है कि वो हर किसी को काफी अच्छा फील करवाते हैं।
© Copyrights 2023. All rights reserved.
Powered By Hocalwire

source