March 28, 2023

आदर्श शिक्षा समिति का जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह, 150 से अधिक प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का किया सम्मान

wp-header-logo-463.png

आदर्श शिक्षा समिति जयपुर द्वारा संचालित आदर्श विद्या मंदिर जयपुर जिले के विद्यालओं के प्रतिभावान विद्यार्थियों के सम्मान के लिए जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी के सहयोग से जे एन यू सिलास कैंपस के  ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया, जिसमें बोर्ड परीक्षाओं के साथ खेलों, विज्ञान और सहशैक्षिक गतिविधियों के छात्र छात्राओं, अध्यापक और प्रधानाचार्यों सहित 150 से अधिक प्रतिभाओं का सम्मान किया गया।
जिला व्यवस्थापक रामदयाल सैन ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जयपुर जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी के प्रो चांसलर प्रोफेसर एच एन वर्मा, मुख्य वक्ता क्षेत्रीय अध्यक्ष विद्या भारती संस्थान राजस्थान एवं पूर्व अध्यक्ष माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान, विशिष्ट अतिथि यूनियन बैंक के रीजनल हेड प्रांजल वाजपेया, उपखंड अधिकारी चौथ का बरवाड़ा उपेंद्र शर्मा और अध्यक्षता जे एन यू के कुलपति प्रोफेसर आर एल रैना, आदर्श शिक्षा समिति अध्यक्ष अमरनाथ चंगोत्रा, राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मीनू सिंह, कुलदीप सिंह शेखावत, कृष्णा उपवन, अभिषेक खांडल के साथ अनेक शिक्षाविदों के आतिथ्य में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता भरतराम ने शिक्षा में भारत विषय को सार्थकता के साथ विद्या भारती द्वारा किए जा रहे विद्यार्थी विकास को शिक्षा पर प्रकाश डाला, वही मुख्य अतिथि प्रोफेसर एच एन वर्मा ने विद्यार्थियों को राष्ट्र निर्माण में भूमिका के महत्व के साथ जीवन में आगे बढ़ने हेतु प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर उपस्थित विशिष्ट अतिथि राजस्थान प्रशासनिक सेवा अधिकारी उपखंड अधिकारी व उपजिला मजिस्ट्रेट उपेंद्र शर्मा ने अपनी कहानी के माध्यम से विद्यार्थियों को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
इस अवसर पर बोर्ड परीक्षा परिणाम सत्र 2021–22 के कक्षा 10 और 12 में 90 प्रतिशत से अधिक लाने वाले विद्यार्थियों को 5100 रुपए की राशि, मेडल व प्रमाण पत्र प्रदान किए गए वही विद्यार्थियों के अभिभावकों, खेलों में राज्य व राष्ट्रीय पर विजेता खिलाड़ियों, विज्ञान प्रयोगों के विजेताओं, उत्कृष्ट परिणाम देने वाले विद्यालय प्रधानाचार्य, और उत्कृष्ट सेवा सहयोग हेतु जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी और राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों सहित 150 से अधिक प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्र भक्ति से ओतप्रोत व राजस्थानी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां भी दी गई।


राजस्थान विधानसभा चुनावों में किस पार्टी की बनेगी सरकार ?

View Results
Enter your email address below to subscribe to our newsletter

source