आज का कर्क राशिफल 13 मार्च: दोस्तों का सहयोग मिलेगा, किसी खूबसूरत याद के कारण पत्नी से अनबन होगा

कर्क- किसी भी चीज़ को बेहतर तरीके से समझने और करने की शक्ति जागृत होगी. एक नयी ऊर्जा देखने को मिलेगी तथा मन उत्साह से भरा हुआ रहेगा. किसी भी काम को करने में पूरी शक्ति लगाएंगे. दोस्तों का सहयोग मिलेगा. किसी खूबसूरत याद के कारण पत्नी से अनबन होगा. आज आनंद ही आनंद है़ आपको.
शुभ अंक—4
शुभ रंग— गुलाबी
ज्योतिषाचार्य नितेश निरंजन