March 28, 2023

Live मैच के दौरान खालिद महमूद धूम्रपान करते दिखे, ये दिग्गज भी क्रिकेट जगत को कर चुके हैं शर्मसार

wp-header-logo-270.png

बांग्लादेश प्रीमियर लीग से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। बांग्लादेश के पूर्व कप्तान और बीपीएल फ्रेंचाइजी खुलना टाइगर्स के कोच खालिद महमूद को एक लाइव मैच के दौरान डगआउट में धूम्रपान करते पाए गए हैं। इसके बाद उनकी यह तस्वीर कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। बता दें कि वे अकेले ऐसे क्रिकेटर नहीं हैं, जिन्होंने क्रिकेट जगत को शर्मसार किया हो। खालिद महमूद से पहले भी कई ऐसे क्रिकटर हैं, जो कि सार्वजनिक रूप से सिगरेट पीते पकड़े जा चुके हैं। पढ़िये इन क्रिकेटर्स के बारे में…
बांग्लादेशी क्रिकेटर खालिद महमूद
Live Match के दौरान सिगरेट पीने का ताजा मामला Khulna Tigers and Fortune Barishal के बीच मैच के दौरान हुआ। जब खुलना टाइगर्स लीग चरण का अपना आखिरी मुकाबला Fortune Barishal खेलने उतरी थी। इस दौरान खुलना टाइगर्स के कोच खालिद महमूद को धूम्रपान करते देखा गया। इससे जुड़ा वीडियो भी सोशल मीडिया पर बड़ी ही तेजी से वायरल हो रहा है।
This is just the start buddy, just the start. What a knock, Sohan. 👏🏻👏🏻 pic.twitter.com/LZbZ8Jmj2L
अफगानिस्तान के मोहम्मद शहजाद
अफगानिस्तान के स्टार बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद मैदान पर सरेआम सिगरेट पीते नजर आए। उनकी फोटो सोशल मीडिया पर जंगल में आग की तरह फैल गई। दरअसल यह घटना बीपीएल के दौरान हुई। Mohammad Shahzad मैदान पर धूम्रपान करते पकड़े गए। इस वजह से शहजाद को मैच अधिकारियों ने फटकार लगाई और अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए डिमेरिट अंक दिए।
ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर शेन वार्न
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर Shane Warne की अल्फ्रेड डनहिल लिंक्स गोल्फ चैंपियनशिप के दौरान धूम्रपान करते हुए एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। वॉर्न पर 2003 में एक साल का बैन भी लगा था। इसके अलावा वार्न अपने सेक्स संबंधों को लेकर भी विवादों में रहे हैं।
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एरॉन फिंच
आईपीएल 2020 के 33वें मुकाबले में आरसीबी ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हरा दिया। हालांकि इन सबके बीच ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी Aaron Finch ड्रेसिंग रूम में स्मोकिंग करने की वजह से चर्चा का विषय बन गए। Aaron Finch ड्रेसिंग रूम में ई-सिगरेट पीते नजर आए।
इंग्लैंड के बेन स्टोक्स
सिगरेट पीने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में इंग्लैंड के बेन स्टोक्स का भी नाम है। मॉर्गन्स मैन: द इनसाइड स्टोरी ऑफ इंग्लैंड्स राइज फ्रॉम क्रिकेट वर्ल्ड कप ह्यूमिलेशन टू ग्लोरी किताब के मुताबिक, Ben Stokes को 2019 वर्ल्ड कप में सिगरेट पीते हुए देखा गया था। यह दावा किया जाता है कि वह ड्रेसिंग रूम से बाहर आए। इसके बाद वह चुपचाप ड्रेसिंग रूम में लौट आए।
© Copyrights 2023. All rights reserved.
Powered By Hocalwire

source