March 27, 2023

Knowledge News : जानिए क्या है ChatGPT, कैसे करता है काम

wp-header-logo-275.png

आजकल एक टॉपिक काफी ट्रेंड में चल रहा है, जिसके बारे में आपने भी बहुत से लोगों को बात करते हुए देखा होगा या सुना होगा। ये है ChatGPT जो बहुत से लोगों के लिए खासा पॉपुलर शब्द बना हुआ है। स्कूल स्टूडेंट से लेकर ऑफिस कर्मचारी तक ChatGPT हर किसी को पसंद आ रहा है। कुछ लोगों को इसके बारे में जानकारी है और कुछ को नहीं। कुछ लोग इसके बारे में जानना चाहते हैं कि आखिर इसका मतलब क्या है और कैसे काम करता है। अगर आप भी इसके बारे में जानना चाहते हैं, तो चलिए आज हम आपको इसी के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं।
क्या है ChatGPT
अगर हम इसे आसान भाषा में समझें तो यह ChatGPT एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट है। इसे ठीक गूगल सर्च इंजन की तरह ही समझा जा सकता हैं। जिस तरह लोगों को गूगल सर्च इंजन पर जाकर उनके सारे सवालों के जवाब मिलते हैं, ठीक उसी तरह ही नया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट ChatGPT भी आपकी कई मामलों में मदद कर सकता है। इसकी खास बात ये है कि ChatGPT गूगल से भी दो कदम आगे माना जा रहा है यानि ChatGPT अभी गूगल के राइवल के रूप में ट्रेंड कर रहा है।
OpenAI ने ChatGPT किया पेश
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस रिसर्च कंपनी OpenAI ने ChatGPT को पेश किया है। इस ChatGPT के फीचर्स काफी एडवांस हैं। अभी तक यूजर विकिपीडिया पर दौड़े-दौड़े आते थे, वहीं ChatGPT विकिपीडिया से भी ज्यादा सुविधाजनक माना जा रहा है। दरअसल ChatGPT सवालों के जवाब देने के लिए एक natural language processing (NLP) का इस्तेमाल करता है। इस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को इस तरह तैयार किया गया है, जिससे यह human-like text को भी जनरेट कर पाता है। सिर्फ इतना ही नहीं इसमें भाषा ट्रांसलेशन से लेकर बड़े टेक्स्ट को संक्षिप्त रूप में पाया जाता है।
बता दें कि बहुत से लोगों ने इसका इस्तेमाल करना भी शुरू कर दिया है। कोई इसे सामग्री बता कर इससे खाने की डिश के बारे में पूछ रहा है, तो कोई इससे लव लेटर लिखवा रहा है। क्योंकि यह बिल्कुल उसी तरह जवाब देता है जैसे कोई आम इंसान बात करता है।
ChatGPT ऐसे करें इस्तेमाल
अभी के समय में ChatGPT खासा पॉपुरल बना हुआ है, लेकिन कंपनी ने अभी तक इस चैटबॉट का कोई ऑफिशियल ऐप पेश नहीं किया है। इसलिए इंटरनेट यूजर्स को फिलहाल वेब पेज पर जाकर ही ChatGPT इस्तेमाल करने का विकल्प मिलता है।
© Copyrights 2023. All rights reserved.
Powered By Hocalwire

source