Haryanvi Song: सपना चौधरी ने नए गाने पर कार में बैठकर किया डांस, फेस एक्सप्रेशन देख दीवाने हुए लोग

हरियाणा की एक्ट्रेस और डांसर सपना चौधरी
Sapna Choudhary: हरियाणा में डांसिंग क्वीन के नाम से मशहूर सपना चौधरी के नए गाने की चर्चा जोरों पर हैं। बीते दिन रिलीज हुआ सपना का लेटेस्ट गाना बेहद जल्द लोगों की जुबां पर चढ़ चुका है। एक्ट्रेस के चाहनेवालों ने तो सॉन्ग के कमेंट सेक्शन में लव इमोजी की बारिश करवा दी है। इस बीच डांसर और एक्ट्रेस सपना ने भी फैंस के लिए एक स्पेशल रील नए गाने पर बनाई है। सपना की स्टेज परफोर्मेंस तो अक्सर लोगों के बीच छाई रहती हैं, लेकिन इस बार उन्होंने कार के अंदर बैठकर ही ताबड़तोड़ डांस किया है। इस दौरान sapna choudhary का एक अलग खुशमिजाज अंदाज भी देखने को मिला है।
सपना ने नए साल में बनाए कई रिकॉर्ड
हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान कायम करने वाली सपना किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफॉर्म पर उनके गानों और डांस की वीडियो आसानी से नजर आ जाती है। साल 2023 में सपना फैंस को कई तरह के बड़े सरप्राइज दे चुकी हैं। पहले तो pawan singh के साथ गाने में काम कर भोजपुरी सिनेमा के शौकीनों को दीवाना बनाया। इसके बाद लगातार धमाकेदार haryanvi song से नॉर्थ इंडिया समेत हरियाणा की लोगों को खुश होने का एक खास मौका दिया। अब बात कर लेते हैं सपना की उस लेटेस्ट वीडियो की, जो लोगों को दीवाना बना रहा है।
A post shared by SONI ATTRI ❤ (@shivani.attri.9887)
सपना चौधरी ने नए सॉन्ग पर किया डांस
इंस्टा स्टोरी पर सपना ने Gaabru सॉन्ग के रिलीज होने के बाद एक वीडियो पोस्ट की। इसे देखने के बाद पता चला कि सपना अपने दोस्तों के साथ कहीं बाहर जाने के लिए कार में बैठी नजर आ रही हैं। इसी दौरान वह अपने देसी अंदाज को फ्लॉन्ट करते हुए सॉन्ग पर रील बनाती दिखीं। वीडियो में सपना के फेस एक्सप्रेशन सच में लोगों का दिल धड़काने के लिए काफी है। वैलेंटाइन वीक के बीच सपना का लेटेस्ट वीडियो देख दिलजलों का दिल फिर से धड़क उठा है। खास बात है कि सपना कार के अंदर ही बैठकर गाने के पूरे डांस स्टेप अच्छे से करती नजर आ रही हैं। यूजर्स तो कमेंट कर एक्ट्रेस की वीडियो की तारीफ करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं।
© Copyrights 2023. All rights reserved.
Powered By Hocalwire