March 23, 2023

सीमावर्ती इलाकों में सड़क बनाने से डरती थी कांग्रेस: मोदी

wp-header-logo-274.png

news website
प्रधानमंत्री ने दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे के पहले चरण का किया उद्घाटन 
दौसा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के सबसे लंबे दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस-वे के पहले चरण (दिल्ली-लालसोट) का रविवार को यहां उद्घाटन किया।
इसके लिए राजस्थान के दौसा जिले के धनावड़ में आयोजित कार्यक्रम में मोदी ने कहा कि इस एक्सप्रेस-वे को राष्ट्र को समर्पित करते हुए उन्हें बहुत गर्व हो रहा है। उन्होंने कहा कि यह एक्सप्रेस-वे देश के सबसे बड़े एवं सबसे आधुनिक एक्सप्रेस -वे में से एक है। उन्होंने दौसा एवं देशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि जब ऐसी आधुनिक सड़कें, आधुनिक रेलवे स्टेशन, रेलवे ट्रेक, मेट्रो, एयरपोर्ट बनते हैं तो देश की प्रगति को गति मिलती है।
मोदी ने कहा कि केन्द्र सरकार पिछले नौ वर्षों से बुनियादी ढांचे पर बहुत बड़ा निवेश कर रही है। राजस्थान में हाइवे के लिए बीते वर्षों में 50 हजार करोड़ से अधिक दिए गए हैं। इस बजट में भी बुनियादी ढांचे के लिए दस लाख करोड़ की व्यवस्था की गई है और इस निवेश का बहुत बड़ा लाभ राजस्थान को होने वाला है। उन्होंने कहा कि जब सरकार हाइवे, रेलवे और हवाईअड्डों पर निवेश एवं गरीबों के करोड़ घर बनाती है, जितना इंफ्रास्ट्रक्चर पर निवेश होता है उतना ही रोजगार मिलता है और इस एक्सप्रेस वे के निर्माण में भी कई लोगों को रोजगार मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि इस एक्सप्रेस-वे से अब दिल्ली से लालसोट तक केवल ढाई-तीन घंटे में पहुंचा जा सकेगा और केवल आधा समय ही लगेगा। इससे समय की बचत होगी। उन्होंने कहा कि एक्सप्रेस-वे से कमाई के नए साधन तैयार होने वाले हैं। इससे रणथंभौर, जयपुर-अजमेर आदि पर्यटन स्थल को लाभ मिलेगा जिससे पर्यटकों का आकर्षण और बढ़ जाएगा। उन्होंने कहा कि वह सबका साथ, सबका विकास के मंत्र पर चलते हुए काम कर रहे हैं और एक समग्र एवं समृद्ध भारत बना रहे हैं।
मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए ने कहा, ‘कांग्रेस की सरकार भारत के सीमावर्ती इलाकों में सड़क बनाने से डरती थी। उन्हें लगता था कि दुश्मन हमारी बनाई सड़कों से चलकर देश के भीतर आ जाएगा। मुझे समझ नहीं आता कि कांग्रेस क्यों हमारे सैनिकों के शौर्य और बहादुरी को कम आंकती रही है। सीमा पर दुश्मनों को रोक देना और उन्हें मुंहतोड़ जवाब देना हमारी सेना को बखूबी आता है।
ईआसीपी पर मोदी का वादा, इसे केंद्र सरकार आगे बढ़ाएगी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट पर हमने विस्तृत रिपोर्ट तैयार की है। हमने डिटेल रिपोर्ट राजस्थान और मध्यप्रदेश को भेजी है। दोनों राज्य सरकारों की मंजूरी के बाद केंद्र सरकार इसे आगे बढ़ाएगी।
Your email address will not be published. Required fields are marked *







This is the News Website by Chambal Sandesh
Rajasthan, Kota
THIS IS CHAMBAL SANDESH YOUR OWN NEWS WEBSITE

  • एजुकेशन
  • कर्नाटक
  • कोटा
  • गुजरात
  • Chambal Sandesh

    source