March 29, 2023

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा के 70 करोड़ के बंगले की पहली झलक आई सामने, देखें वीडियो

wp-header-logo-276.png

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा 
Kiara Advani and Sidharth Malhotra House: बॉलीवुड के मोस्ट क्यूट कपल कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा 7 फरवरी को शादी के बंधन में बंध चुके हैं। ग्रेंड वेडिंग के बाद कपल की रिसेप्शन पार्टी की चर्चा खूब चल रही है। हाल में जानकारी सामने आई थी कि sidharth ने मुंबई में 70 करोड़ रुपये का एक नया घर खरीदा है। इसमें वह अपनी पार्टनर kiara के साथ रहने वाले हैं। इस बीच पहली बार दोनों के आलीशान बंगले की झलक सामने आ चुकी है। वीडियो में Sid and Kiara के घर की खूबसूरती देखने लायक है।
सोशल मीडिया पर चल रहे कियारा और सिद्धार्थ के चर्चे
कियारा और सिद्धार्थ का प्यारा का रिश्ता अब जगजाहिर हो चुका है। दोनों ने अपने लव रिलेशन को शादी का नाम दे दिया है। जैसलमेर में शाही अंदाज में शादी रचाकर दोनों एक दूजे के सात जन्मों के लिए हो चुके हैं। अब कपल मुंबई के आलीशान बंगले में एक साथ अपने नए सफर की शुरुआत करने वाले हैं। फैंस भी बेसब्री से अपने पसंदीदा कपल के नए हाउस की झलक देखने का इंतजार कर रहे थे। अब कहना लाजमी होगा कि कियारा और सिद्धार्थ के फैंस की यह इच्छा अब पूरी हो गई है। सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ के नए घर के वीडियो छाए हुए हैं।
A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)
सिद्धार्थ के 70 करोड़ के बंगले का वीडियो आया सामने

दरअसल, एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ था कि सिद्धार्थ कियारा के लिए एक भव्य घर की तलाश में थे। इसके बाद जानकारी आई कि सिद्धार्थ ने 70 करोड़ की कीमत खर्च कर मुंबई के पाली हिल क्षेत्र में बंगला खरीद लिया है। फैंस तो उनके घर की फोटोज देखने के लिए बेताब थे। सामने आए वीडियो में कपल के घर का शानदार नजारा देखने को मिल रहा है। यूजर्स कमेंट करते हुए अपनी खुशी व्यक्त कर रहे हैं। बताते चलें कि बेहद जल्द कियारा और सिद्धार्थ अपने नए आशियाने में शिफ्ट होंगे। फिलहाल तो आज यानी 12 फरवरी को कपल ने बॉलीवुड सेलेब्स के लिए एक रिसेप्शन पार्टी रखी है। इसमें फिल्म इंडस्ट्री के पॉपुलर सेलेब्स के साथ ही परिवार के सदस्य और करीबी दोस्त शामिल होंगे।
© Copyrights 2023. All rights reserved.
Powered By Hocalwire

source