कोहली ने अपने 13000 रन में से 5,447 रन घरेलू धरती पर, 5,333 रन विरोधी टीम के मैदानों पर और 2244 रन तटस्थ स्थलों पर बनाए हैं. उन्होंने इंग्लैंड में 1,349 और ऑस्ट्रेलिया में 1,327 रन बनाए हैं. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने श्रीलंका में वनडे में 1,000 से अधिक रन पूरे करने का रिकॉर्ड भी बनाया.
