IND vs SL LIVE: बारिश के कारण रुका मैच
बारिश की वजह से मैच रुक गया है. भारत की पारी के 47 ओवर हो चुके हैं. 47 ओवर में भारत ने नौ विकेट के नुकसान पर 197 रन बनाए हैं. श्रीलंकाई स्पिनरों ने भारतीय बल्लेबाजी क्रम को झकझोर कर रख दिया है.
IND vs SL LIVE: भारत को नौवां झटका, कुलदीपआउट
चरिथ असलंका ने लगातार दो गेंद पर दो विकेट लिए हैं. उन्होंने पहली गेंद पर जसप्रीत बुमराह और दूसरी गेंद पर कुलदीप यादव को आउट कर दिया है.
IND vs SL LIVE: बुमराह आउट, भारत को आठवां झटका
टीम इंडिया को आठवां झटका लगा है. जसप्रीत बुमराह 5 रन बनाकर आउट हो गये हैं. भारत का आठवां विकेट 186 के स्कोर पर गिरा है.
IND vs SL LIVE: जडेजा आउट, भारत को सातवां झटका
भारत को सातवां झटका लगा है. रवींद्र जडेजा भी आउट हो गये हैं. जडेजा महज चार रन बनाकर आउट हुए हैं. भारत की स्थिति ठीक नहीं है. जसप्रीत बुमराह बल्लेबाजी करने क्रीज पर आए हैं. भारत का स्कोर 200 तक पहुंचना मुश्किल लग रहा है.
IND vs SL LIVE: भारत को छठा झटका, हार्दिक आउट
भारत को छठा झटका लगा है. हार्दिक पांड्या पांच रन बनाकर आउट हुए हैं. उनकी जगह बल्लेबाजी करने अक्षर पटेल क्रीज पर आए हैं. टीम इंडिया मुश्किल में नजर आ रही है. दुनथ वेलालगे ने पांचवी सफलता हासिल की है. पहली बार श्रीलंका के किसी स्पिनर ने भारत के पांच बल्लेबाजों को आउट किया है.
IND vs SL LIVE: किशन आउट, भारत को पांचवां झटका
टीम इंडिया को पांचवां झटका लगा है. ईशान किशन 33 रन बनाकर आउट हो गये हैं. चरिथ असलंका ने किशन का आउट कर दिया. भारत की आधी टीम 170 के स्कोर पर पवेलियन लौट गयी है. नये बल्लेबाज के रूप में रवींद्र जडेजा क्रीज पर आए हैं.
IND vs SL LIVE: भारत को चौथा झटका, राहुल आउट
केएल राहुल 39 रन बनाकर आउट हो गये हैं. भारत को चौथा झटका लगा है. 30 ओवर में भारत ने चार विकेट के नुकसान पर 154 रन बनाए हैं. नये बल्लेबाज के रूप में हार्दिक पांड्या क्रीज पर आए हैं. पांड्या को किशन के साथ वैसी ही साझेदारी करनी होगी, जैसी उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ दो सितंबर को की थी.
IND vs SL LIVE: भारत का स्कोर 100 के पार
भारत का स्कोर 100 के पार पहुंच गया है. 18 ओवर की समाप्ति पर टीम इंडिया 103 रन बना चुकी है. लेकिन इस दौरान भारत को तीन महत्वपूर्ण झटके लगे हैं. रोहित शर्मा, शुभमन गिल और विराट कोहली पवेलियन लौट गये हैं.
IND vs SL LIVE: रोहित आउट, भारत को तीसरा झटका
कप्तान रोहित शर्मा अर्धशतक जड़कर आउट हो गये हैं. उन्होंने 48 गेंद पर 53 रनों की पारी खेली. अपनी अर्धशतकीय पारी में रोहित ने सात चौके और दो छक्का लगाया. उनकी जगह बल्लेबाजी करने केएल राहुल क्रीज पर आए हैं. दुनिथ वेल्लालगे ने ही तीनों बल्लेबाजों को आउट किया.
IND vs SL LIVE: विराट आउट, भारत को दूसरा झटका
विराट कोहली आउट हो गये हैं. भारत को दूसरा झटका 14वें ओवर में 90 के स्कोर पर लगा है. कोहली ने कल पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 122 रनों की पारी खेली थी. लेकिन आज 12 गेंद पर तीन रन ही बना पाए. नये बल्लेबाज के रूप में ईशान किशन क्रीज पर आए हैं.
IND vs SL LIVE: रोहित शर्मा ने जड़ा अर्धशतक
रोहित शर्मा ने अर्धशतक पूरा कर लिया है. यह रोहित शर्मा का लगातार तीसरा 50 प्लस स्कोर है. रोहित 46 गेंद पर 52 रन बनाकर खेल रहे हैं. रोहित ने अब तक सात चौके और दो छक्के लगाए हैं.
IND vs SL LIVE: गिल आउट, भारत को पहला झटका
भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल 19 रन बनाकर आउट हो गये हैं. भारत को 12वें ओवर की पहली गेंद पर झटका लगा है. गिल की जगह बल्लेबाजी करने विराट कोहली क्रीज पर आए हैं.
IND vs SL LIVE: भारत का स्कोर 50 के पार
भारत ने 10 ओवर में पहले पावर प्ले में 65 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलायी है. रोहित शर्मा 39 और गिल 18 रन बनाकर खेल रहे हैं.
IND vs SL LIVE: वनडे में 10 हजार रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज
18426 – सचिन तेंदुलकर
13024 – विराट कोहली
11363 – सौरव गांगुली
10889 – राहुल द्रविड़
10773 – एमएस धोनी
10001 – रोहित शर्मा*
IND vs SL LIVE: रोहित शर्मा के 10 हजार रन पूरे
कप्तान रोहित शर्मा ने वनडे इंटरनेशनल में अपने 10 हजार रन पूरे कर लिए. उन्होंने रजिता की गेंद पर छक्का जड़कर यह उपलब्धि हासिल की. रोहित सबसे तेज 10 हजार रन पूरा करने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. विराट कोहली के नाम सबसे तेज 10 हजार रन का रिकॉर्ड है.
Fastest to 10,000 ODI runs (by innings)
205 – Virat Kohli
241 – Rohit Sharma
259 – Sachin Tendulkar
263 – Sourav Ganguly
266 – Ricky Ponting
Milestone
1⃣0⃣0⃣0⃣0⃣ ODI runs & counting
Congratulations to #TeamIndia captain Rohit Sharma
Follow the match ▶️ https://t.co/P0ylBAiETu #AsiaCup2023 | #INDvSL pic.twitter.com/STcUx2sKBV
— BCCI (@BCCI) September 12, 2023
IND vs SL LIVE: विराट कोहली पर होंगी सबकी निगाहें
स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ 94 गेंदों पर नाबाद 122 रनों की साहसिक पारी खेलकर सभी को चौंका दिया. उन्होंने नौ चौके और तीन छक्के लगाए और वनडे क्रिकेट में 13000 रन भी पूरे किए. इस ऐतिहासिक उपलब्धि तक पहुंचने के लिए उन्हें केवल 267 पारियां लगीं. उन्होंने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने 341 पारियों में अपने 13000 रन पूरे किए थे. कोहली का यह 47वां वनडे शतक है. वह सचिन के वनडे शतकों के रिकॉर्ड से केवल दो शतक दूर हैं.
IND vs SL LIVE: भारत के पास फाइनल में पहुंचने का मौका
टीम इंडिया के पास आज फाइनल में पहुंचने का मौका है. भारत अगर श्रीलंका को आज के मुकाबले में हरा देता है, तब वह फाइनल में पहुंच जाएगा. इसके बाद भारत के लिए बांग्लादेश के खिलाफ मैच औपचारिकता मात्र रह जाएगी.
भारत की बल्लेबाजी शुरू, रोहित-गिल क्रीज पर
टीम इंडिया की बल्लेबाजी शुरू हो गयी है. सलामी बल्लेबाज के रूप में रोहित शर्मा और शुभमन गिल क्रीज पर मौजूद हैं. श्रीलंका की ओर से गेंदबाजी की शुरुआत कसुन राजिथा कर रहे हैं. पाकिस्तान के खिलाफ जिस प्रकार की बल्लेबाजी हुई थी, भारत आज भी कुछ वैसा ही करना चाहेगा.
IND vs SL LIVE: भारत की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
IND vs SL LIVE: श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन
पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), डुनिथ वेललेज, महीश थीक्षाना, कसुन राजिथा, मथीशा पथिराना.
IND vs SL LIVE: श्रीलंका की टीम
पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), डुनिथ वेलालेज, महीश थीक्षाना, कासुन राजिथा, मथीशा पथिराना, कुसल परेरा, बिनुरा फर्नांडो, प्रमोद मदुशन, दुशान हेमंथा.
IND vs SL LIVE: भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), इशान किशन, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, सूर्यकुमार यादव, एक्सर पटेल , श्रेयस अय्यर, प्रसिद्ध कृष्णा, तिलक वर्मा.
IND vs SL LIVE: भारत ने जीता टाॅस
एशिया कप के अहम मुकाबले में आज भारत और श्रीलंका के बीच मैच होना है. इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. आज के मैच में टीम इलेवन में शार्दूल ठाकुर की जगह अक्षर पटेल को शामिल किया गया है. सोमवार को भारत ने पाकिस्तान पर सबसे बड़ी जीत दर्ज की है. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 356 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया, जवाब में पाकिस्तान की पूरी टीम 32 ओवर में 128 रन पर ढेर हो गयी. विराट कोहली और केएल राहुल ने नाबाद शतक जड़े. सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने भी अर्धशतक बनाए.