<p>एलियन को लेकर दुनिया में कई तरह की थ्योरी चलती हैं. कुछ लोग मानते हैं कि इस पूरे ब्रह्मांड में सिर्फ पृथ्वी पर ही जीवन है. जबकि कुछ लोग मानते हैं कि पृथ्वी की तरह दूसरे ग्रह भी हैं, जहां जीवन है लेकिन अभी वो इंसानों की पहुंच से बहुत दूर है. वहीं दूसरी ओर कुछ लोगों का मानना है कि एलियन धरती पर बहुत पहले से मौजूद हैं और कुछ इंसानों से उनके संपर्क भी हैं. आज हम आपको एक ऐसे ही देश और एक ऐसे ही जगह के बारे में बताएंगे, जिसे लेकर कहा जाता है कि वहां एलियन मौजूद हो सकते हैं. चलिए आपको इस जगह के बारे में बताते हैं.</p>
<h3>कहां है ये जगह?</h3>
<p>हम जिस जगह की बात कर रहे हैं, वो अमेरिका में है. दरअसल, अमेरिका में एक जगह है एरिया 51, जिसे लेकर दावा किया जाता है कि यहां दूसरे ग्रह से जुड़े जीवों और तकनीक को सुरक्षित रखा गया है. हालांकि, अमेरिका इस दावे को खारिज करता है और उसका कहना है कि ये जगह सिर्फ उसका एक एयरफोर्स बेस है और कुछ नहीं. लेकिन सोशल मीडिया पर कई लोग दावा करते हैं कि इस जगह पर अमेरिका द्वारा पकड़े गए कुछ एलियंस को रखा गया है और उन पर शोध हो रहे हैं.</p>
<h3>एलियन को लेकर सबसे बड़ा दावा</h3>
<p>इस एरिया-51 को लेकर जो सबसे बड़ा दावा किया जाता है वो ये है कि साल 1947 में न्यू मेक्सिको में एक एलियन विमान क्रैश हो कर गिरा था. दावा किया जाता है कि क्रैश के बाद अमेरिकी खुफिया एजेंसियों ने इस विमान और इसके एलियन पायलट को इसी एरिया-51 में कैद कर लिया था.</p>
<h3>एरिया-51 को इतना रहस्यमयी क्यों माना जाता है?</h3>
<p>दरअसल, अमेरिका अपनी तकनीक हमेशा दुनिया से छिपाता आया है. एरिया-51 को उसने बना तो लिया था 1955 में ही लेकिन दुनिया के सामने इसे 2013 से पहले तक जाहिर नहीं किया था. यहां तक कि इस जगह सिक्योरिटी इतनी ज्यादा होती थी कि को सैटेलाइट से भी यहां कि तस्वीरें नहीं ले सकता. यही वजह है कि लोगों ने हर उस थ्योरी पर विश्वास करना शुरू कर दिया जो इसके बारे में फैलाई गईं.</p>
<p><strong>ये भी पढ़ें: <a href="https://www.abplive.com/gk/the-entire-solar-system-is-visible-live-on-this-nasa-website-you-can-see-all-the-planets-on-your-phone-2491999">नासा की इस वेबसाइट पर लाइव दिखता है पूरा सोलर सिस्टम, फोन पर भी देख सकते हैं सारे ग्रह</a></strong></p>
source
