May 29, 2023

KKBKKJ: सलमान खान ने किसी का भाई किसी की जान का किया प्रमोशन, कपिल के शो में पूजा हेगड़े संग जमकर नाचे

wp-header-logo-452.png

सलमान खान के साथ पूजा हेगड़े।
The Kapil Sharma Show: सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है। फैंस ट्रेलर पर भरपूर प्यार लुटा रहे हैं। वहीं, पूजा हेगड़े के साथ सलमान की जोड़ी बेहद खूबसूरत लग रही है। मीडिया की टाइमलाइन में ट्रेलर लॉन्च इवेंट की तमाम फोटोज छाई हुई है। इसके बाद अब एक्टर ने फिल्म का प्रमोशन भी शुरू कर दिया है। टीवी की दुनिया के पॉपुलर कॉमेडी सीरियल द कपिल शर्मा शो से सलमान ने प्रमोशन का सिलसिला शुरू किया है।
फिल्म के ट्रेलर में सलमान खान का एक्शन और रोमांटिक अंदाज देखने को मिला है। 21 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए सलमान स्टारर फिल्म तैयार है। भाईजान के किरदार में सलमान को देखने के लिए फैंस भी एक्साइटेड हैं। इस बीच, सलमान ने प्रशंसकों की उत्सुकता को अपनी ट्विटर पोस्ट के जरिए बढ़ा दिया है। दरअसल, फिल्म के प्रमोशन के लिए सलमान ने कपिल शर्मा के शो में शिरकत की। सलमान ने एक फोटो शो के सेट से शेयर किया और लिखा कि कपिल शर्मा शो की शूटिंग पूरी कर ली है।
Just finished The Kapil Sharma Show @KapilSharmaK9 #KBKJ pic.twitter.com/QUtpLl0sV5
पूजा हेगड़े के साथ डांस करते दिखे सलमान
कपिल शर्मा के शो का अपकमिंग एपिसोड काफी मजेदार होने वाला है। बॉलीवुड के भाईजान जितनी बार भी शो में बतौर गेस्ट शामिल हुए हैं। हमेशा फैंस का खूब मनोरंजन करके ही वापस लौटे हैं। पैपराजी पेज पर एक वीडियो शेयर किया गया है। इसमें पूजा हेगड़े और सलमान बिल्ली बिल्ली सॉन्ग पर डांस करते नजर आ रहे हैं। इसी दौरान कपिल भी उनके पास खड़े होते हैं। कहना लाजमी होगा कि दर्शकों को कपिल के शो के अपकमिंग एपिसोड से फूल मनोरंजन की डोज मिलेगी।
A post shared by Bollywoodflash (@bollywoodflash01)

सलमान के साथ फिल्म में नजर आएंगे ये सितारे
सलमान खान के प्रोडक्शन हाउस SKF की फिल्म किसी का भाई किसी की जान जबरदस्त चर्चा में है। फिल्म के डायरेक्टर फरहाद सामजी है। स्टारकास्ट की बात करें तो इसमें सलमान खान, वेंकटेश दग्गुबाती, पूजा हेगड़े, जगपति बाबू, भूमिका चावला, विजेंदर सिंह, अभिमन्यु सिंह, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल, शहनाज गिल, पलक तिवारी और विनाली भटनागर जैसे स्टार्स नजर आने वाले हैं।
© Copyrights 2023. All rights reserved.
Powered By Hocalwire

source