3 हफ्ते बाद Armaan Malik के घर आएंगी डबल खुशियां, जानिए पायल मलिक ने क्यों लिया IVF का सहारा

अरमान मलिक 3 हफ्ते बाद फिर पिता बनने वाले हैं।
Armaan Malik First Wife Payal Delivery: अपनी पर्सनल जिंदगी को लेकर सुर्खियां बटोरने वाले फेमस यूट्यूबर अरमान मलिक बहुत जल्द ट्विन बच्चों के पिता बनने वाले हैं। हाल ही में, अरमान मलिक दूसरी बार पिता बने थे, उनकी दूसरी पत्नी कृतिका मलिक ने एक बेटे को जन्म दिया था। जल्द ही अरमान की पहली पत्नी पायल मलिक भी जुड़वा बच्चों को जन्म देने वाली हैं। यूट्यूबर ने अपने लेटेस्ट व्लॉग में पायल मलिक की डिलीवरी डेट का खुलासा किया था।
जानिए कब होगी पायल की डिलीवरी
बता दें कि अरमान ने अपनी पहली पत्नी पायल मलिक से 2011 में शादी की थी, जिससे उनका एक चिरायु नाम का बेटा भी है। अब अरमान की पहली पत्नी पायल दो जुड़वा बच्चों के साथ प्रेग्नेंट हैं। अरमान मलिक के लेटेस्ट व्लॉग में पायल ने बताया कि उनकी डिलीवरी के लिए 3 हफ्ते बचे हैं। पायल ने वीडियो में दावा किया है कि उनके जुड़वा बच्चों में एक न एक बेटी जरूर होगी, क्योंकि लड़कियों के कपड़े पहले ही आ गए हैं।
पायल मलिक की तबीयत नहीं है ठीक
ब्लॉग में अरमान और पायल ने बताया कि उनके पूरे परिवार की तबीयत अभी खराब चल रही है। मौसम में बदलाव होने की वजह से अरमान और पायल दोनों बीमार हैं। पायल को खांसी हो रही है, जिससे उन्हें बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वीडियो में तबीयत खराब होने की बात पर पायल ने कहा था कि कहीं उनकी डिलीवरी अगले 2-3 दिनों में ही ना हो जाए। बता दें कि पायल अरमान मलिक की पहली पत्नी आईवीएफ के जरिए प्रेग्नेंट हुई हैं। कुछ दिक्कत होने की वजह से वह प्राकृतिक रूप से कंसीव नहीं कर पा रही थीं, उनका पहला बेटा चिरायु भी आईवीएफ से ही हुआ है। पायल ने विडियो में ये भी बताया कि दूसरी बार में कई बार आईवीएफ फेल हुआ, जब उन्होंने आखिरी बार ट्राई किया तो किस्मत से वह दो जुड़वा बच्चों की मां बनने वाली हैं।
© Copyrights 2023. All rights reserved.
Powered By Hocalwire