कबड्डी प्रतियोगिता : मंदरौद की टीम ने 'कमल कप' किया अपने नाम, अजय चंद्राकर संग पहुंचकर 'अंगूरी भाभी' ने बनाया माहौल

Deprecated: Automatic conversion of false to array is deprecated in /var/www/vhosts/rajasthancoverage.com/httpdocs/wp-content/plugins/traffic-goliath-pro/includes/autolinks_tags.php on line 122
यशवंत गंजीर/कुरुद। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में फ्रेंड्स क्लब कुरूद की ओर से आयोजित विधानसभा स्तरीय कमल कप कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल मैच स्वामी विवेकानंद इंडोर स्टेडियम में मंदरौद और सौराबांधा के टीमों के बीच खेला गया। इस मुकाबले को देखने के लिए टीवी धारावाहिक ‘भाभी जी घर पर हैं’ की अंगूरी भाभी अभिनेत्री शिल्पा शिंदे बतौर अतिथि आयोजन के संरक्षक और पूर्व कैबिनेट मंत्री अजय चंद्राकर संग फाइनल मैच का आनंद लिया। अंतरराष्ट्रीय मैच पर आधारित खेले गए इस कबड्डी प्रतियोगिता में 162 टीमों के साथ करीब 1,600 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया और अपने खेल कौशल का प्रदर्शन किया। सुश्री शिंदे को देखकर वहां मौजूद लोगों के साथ-साथ प्लेयर्स में भी खुशी का माहौल नजर आया। कुरुद वासियों के स्वागत से गदगद होकर शिल्पा ने अपने चाहने वालों का अभिवादन किया। साथ ही अपने मशहूर डायलॉग “हाय दईया सही पकड़े” बोलकर लोगों का दिल जीता। स्टेडियम में हर तरफ मैच के दौरान शिल्पा शिंदे की आवाज के साथ फाइनल मैच खेल रहे खिलाड़ियों के समर्थन की आवाजें थीं।
बेस्ट कैचर ज्ञानचंद और बेस्ट रेडर गजेंद्र पटेल रहे
मंगलवार को देर शाम मंदरौद और सौराबांधा के टीमों के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया। इसमें मंदरौद की टीम शुरुआत से ही हावी रहा। उनके पास मौजूद एक से बढ़कर एक रेडर और कैचर के आक्रामक खेल का कोई जबाव नहीं था। इसने शुरुआती दो-चार मिनट के बाद लगातार अंक लेना जारी रखा और पहले हाफ की समाप्ति तक 15-8 की बढ़त ले ली। दूसरे हॉफ में क्षेत्र से पहुंचे दर्शकों को बस अंतिम मिनट का इंतजार था। मंदरौद के बेस्ट कैचर ज्ञानचंद सोनकर और बेस्ट रेडर गजेंद्र पटेल पहले ही हाफ में सर्वाधिक अंक अपने खाते में दर्ज कर अपना दबदबा कायम रखा। साथ ही अपनी टीम को अंतिम सेकंड में 26-10 की बढ़त अंक दर्ज कर प्रतियोगिता का खिताब कमल कप और 51 हजार की इनामी राशि में कब्जा जमाया।
सौराबांधा दूसरा और मौरीखुर्द तीसरे स्थान पर रहा
सौराबांधा की टीम के बेस्ट रेडर चूड़ामणि नेताम ने 85 अंक लाकर और साथी खिलाड़यों ने भी बेहतर प्रदर्शन करते हुए द्वितीय पुरस्कार 25 हजार रुपए और कमल कप हासिल किया। इससे पहले सेमीफाइनल मैच जीतकर तीसरे और चौथे स्थान के लिए मौरीखुर्द और चर्रा के बीच मुकाबला हुआ। इसमें मौरीखुर्द 25-14 से मैच जीतकर तीसरे स्थान पर रहा, जिसमें पिंटू को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब दिया। तृतीय पुरूष्कार 10 हजार रुपए और कमल कप मौरीखुर्द की टीम को प्रदान किया गया। सभी विजेताओं को अभिनेत्री शिल्पा शिंदे और विधायक अजय चंद्राकर ने इनाम बांटा। रात्रिकालीन 8 दिवसीय इस प्रतियोगिता को सम्पन्न कराने में फ्रेंड्स क्लब के सदस्यों का विशेष योगदान रहा।
© Copyrights 2023. All rights reserved.
Powered By Hocalwire