March 21, 2023

VIDEO : हार्ट अटैक आने के बाद रैंप वॉक करती दिखी सुष्मिता सेन, गोल्डन लहंगे में लगी बलां की खूबसूरत

wp-header-logo-376.png

बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन
Sushmita Sen Ramp Walk Video: फिल्म इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत अभिनेत्री के तौर पर सुष्मिता सेन को जाना जाता है। इन दिनों एक्ट्रेस ने अपने फैंस के दिलों की धड़कन बढ़ा दी थी, जब पता चला कि उन्हें हार्ट अटैक आया था। उनके चाहनेवालों ने इस जानकारी के सामने आने के बाद खूब दुआएं भी की। अब एक्ट्रेस को हार्ट अटैक आने के बाद पहली बार स्टेज पर रैंप वॉक करते देखा गया है। इंस्टाग्राम पर शनिवार को इसकी वीडियो भी सामने आ गई है। इसे देकर एक्ट्रेस के प्रशंसक की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा है।
गोल्डन कलर के लहंगे में सुष्मिता सेन की खूबसूरती की जितनी तारीफ की जाए, वो कम ही है। स्टेज पर मुस्कुराते हुए एक्ट्रेस को रैंप वॉक करते हुए देखा गया। उनके हाथ में फूलों का एक खूबसूरत गुलदस्ता भी नजर आया। कैमरे के सामने पोज देने के बाद उन्होंने किसी को बुलाकर उनके हाथों में गुलदस्ता दे दिया। सुष्मिता सेन के चेहरे की मुस्कान से उनके चाहनेवालों की नजरें नहीं हट रही हैं। कॉन्फिडेंस के साथ एक्ट्रेस ने क्या खूब वॉक की, इसे देखकर भी हर कोई उनकी अदाओं का कायल हो गया है।
रैंप वॉक करती नजर आई सुष्मिता सेन
सुष्मिता सेन के बारे में हर कोई जानता है कि मिस यूनिवर्स बनने से पहले वह खुद एक मॉडल थी। लैक्मे फैशन वीक के अधिकारिक अकाउंस से एक्ट्रेस की वीडियो शेयर की है। सोशल मीडिया पर उनकी वीडियो पर लोगों ने अपने रिएक्शन की बरसात करनी शुरू कर दी है। आखिर तारीफ की भी क्यों ना जाए। एक्ट्रेस की ब्यूटी और उनकी अदाएं सच में सराहना के लायक है। यूजर्स तो उनके सहास और हिम्मत की भी सराहना कर रहे हैं।
A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)
इंस्टाग्राम पर इस वीडियो के कमेंट सेक्शन में काफी ज्यादा कमेंट आ चुके हैं। इनमें से कुछ की बात करें, तो एक यूजर ने लिखा कि सुष्मिता के चलने का अंदाज उन्हें सभी से अलग बनाता है। दूसरे ने लिखा कि सुष्मिता अपने चाहनेवालों को प्रभावित करने का कोई मौका नहीं छोड़ती है। इस बारे में हर किसी को पता चल चुका है कि हाल ही में सुष्मिता सेन को दिल का दौरा पड़ा था। इतना ही नहीं, उन्हें एंजियोप्लास्टी और स्टेंट लगाने के लिए मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसके बाद खुद एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपने फैंस को जानकारी दी थी। अपने फैंस का शुक्रिया अदा करने के लिए वो हाल ही में इंस्टा पर लाइव भी आई थी।

© Copyrights 2023. All rights reserved.
Powered By Hocalwire

source