IND VS AUS: डगआउट में निराश बैठे नजर आए Rahul और Ishan, गिल की सेंचुरी के बाद कुछ ऐसा दिया रिएक्शन

शुभमन गिल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जड़ा शतक।
India vs Australia 4th Test: अहमदाबाद टेस्ट में शुभमन गिल ने शानदार शतक जड़कर सुर्खियां बटोरी हैं। 23 वर्षीय गिल एक कैलेंडर वर्ष में तीनों प्रारूपों में शतक लगाने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। सोशल मीडिया पर तमाम फैंस Shubman Gill की दिल खोलकर तारीफ कर रहे हैं। इस शतकीय पारी के बाद KL Rahul की जगह खतरे में नजर आ रही है। बता दें कि केएल राहुल की जगह गिल को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें केएल राहुल और ईशान किशन गिल की सेंचुरी के दौरान डग आउट में काफी निराश नजर आ रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट में Shubman Gill ने 194 गेंदों पर अपना दूसरा टेस्ट शतक पूरा किया। गिल के शतक के बाद केएल राहुल के साथ-साथ ईशान किशन का भी रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों एक-साथ डगआउट में बैठे नजर आ रहे हैं। यह नजारा उस वक्त का है, जब गिल अपना शतक पूरा करने के बाद जश्न मना रहे थे, तभी कैमरा मैन ने राहुल-ईशान की तरफ कैमरा घुमाया। इस दौरान दोनों के चेहरे पर मायूसी नजर आई। इसका अंदाजा नीचे दिए गए वायरल वीडियो से लगाया जा सकता है।
pic.twitter.com/XifadgSUSY
गिल का इंटरनेशनल क्रिकेट में 5वां शतक
आपको बता दें कि Shubman Gill का इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट में यह 5वां शतक है। बॉर्डर गावस्कर सीरीज के पहले दो मैचों में बाहर बैठने के बाद गिल को इंदौर टेस्ट में केएल राहुल की जगह प्लेइंग इलेवन में जगह मिली थी। हालांकि गिल इस मैच में कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। लेकिन, नरेंद्र मोदी स्टेडियम में उन्होंने शतकीय पारी खेली है। गिल की इस पारी के बाद हर कोई शुभमन की तारीफ कर रहा है। केएल की जगह खेलने वाले गिल पूरी तरह से कप्तान की उम्मीदों पर खरे उतरे हैं।
© Copyrights 2023. All rights reserved.
Powered By Hocalwire