March 23, 2023

Aaj Ka Rashifal, 12 मार्च 2023: मेष से लेकर मीन राशिवालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन, जानें दैनिक राशिफल

wp-header-logo-450.png

Shaurya Punj
मेष दैनिक राशिफल
आज जो भी सोच रहे हैं उसे शुरू कर दे.धैर्य रखें. बनते कामों में देरी होगी. चिंता तथा तनाव रहेंगे. मित्रों के साथ समय अच्छा व्यतीत होगा.
वृष दैनिक राशिफल
यदि आप कोई शारीरिक खेल खेलते हैं तो उसमें अच्छा समाचार सुनने को मिल सकता हैं जो मन को आनंदित करेगा.कीमती वस्तुएं संभालकर रखें. पार्टी व पिकनिक का कार्यक्रम बन सकता है.
मिथुन दैनिक राशिफल
आज का दिन दोनों के बीच मीठी यादों को लेकर आएगा.नवीन वस्त्राभूषण की प्राप्ति पर व्यय होगा. यात्रा मनोरंजक रहेगी. भाइयों का सहयोग प्राप्त होगा.
कर्क दैनिक राशिफल
घर में मेहमानों का आगमन होगा. व्यय होगा. आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. जोखिम व जमानत के कार्य टालें. बड़ा काम करने का मन बनेगा. परिवार का सहयोग मिलेगा.
सिंह दैनिक राशिफल
कुछ नए समझौते हो सकते हैं. घर के सदस्य आपको लेकर प्रसन्न दिखाई देंगे. भाई या बहन में से किसी एक का साथ आपको अपने काम में मिलेगा.धार्मिक और आध्यात्मिक रुचि के काम करने के लिए अच्छा दिन है.
कन्या दैनिक राशिफल
मेहनत का फल मिलेगा. सामाजिक कार्य करने में रुचि रहेगी. मान-सम्मान मिलेगा. कारोबार मनोनुकूल लाभ देगा. किसी प्रभावशाली व्यक्ति से परिचय बढ़ेगा.
तुला दैनिक राशिफल
लेन-देन में जल्दबाजी न करें. आवश्यक वस्तु गुम हो सकती है. विवाद को बढ़ावा न दें. किसी व्यक्ति के उकसाने में न आएं.
वृश्चिक दैनिक राशिफल
कार्यस्थल पर परिवर्तन संभव है. योजना फलीभूत होगी. कारोबार में वृद्धि पर विचार हो सकता है. नौकरी में अधिकारीगण प्रसन्न रहेंगे.
धनु दैनिक राशिफल
किसी धार्मिक स्थल की यात्रा की आयोजना हो सकती है. सत्संग का लाभ मिलेगा. पारिवारिक सहयोग मिलेगा. घर-बाहर सुख-शांति रहेगी.
मकर दैनिक राशिफल
घर में छोटा-मोटा फंक्शन आयोजित हो सकता हैं जिसमें सभी की सहभागिता होगी.चोट व दुर्घटना से हानि संभव है. लापरवाही न करें. किसी व्यक्ति से व्यर्थ विवाद हो सकता है.
कुंभ दैनिक राशिफल
सभी के बीच आपसी सहयोग में वृद्धि देखने को मिलेगी.किसी प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं तो आज के दिन उसमे कुछ अड़चन आएगी.
मीन दैनिक राशिफल
किसी भी प्रकार के बुरे ख्याल को मन में ना आने दे.जल्दबाजी से काम बिगड़ेंगे तथा समस्या बढ़ सकती है. विरोध होगा. प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी.

source