साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन (12 मार्च से 18 मार्च 2023): जानें कितना फलदायी रहेगा आपके लिए ये सप्ताह

Shaurya Punj
मेष साप्ताहिक राशिफल
इस सप्ताह मेष राशि वालों को अपने स्वास्थ्य पर थोड़ा ध्यान देने की आवश्यकता हो सकती है. स्वस्थ भोजन खाने, पर्याप्त नींद लेने और नियमित रूप से व्यायाम करने से अपना ख्याल रखना महत्वपूर्ण है. करियर के मामले में कार्यक्षेत्र में आपको कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन इससे निराश न हों.
वृष साप्ताहिक राशिफल
सप्ताह का आरंभ अच्छा होगा और भाग्य के सहयोग से कार्य आसानी से बनेंगे. सोम एवं मंगलवार को सरकारी कार्यों में आ रही बाधाएं समाप्त होंगी. आय सामान्य बनी रहेगी. गुरुवार को विवाद हो सकता है. विरोधी हावी होने का प्रयास करेंगे. बुध एवं गुरुवार को सतर्क रहने का समय है. कीमती सामान की रक्षा करें. व्यय की अधिकता होगी.
मिथुन साप्ताहिक राशिफल
समय अनुकूल है. पिछले काफी समय से जिस काम के लिए काफी समय से प्रयासरत थे, वो काम पूरा होने वाला है. घर के वरिष्ठ सदस्यों की मार्गदर्शन पर भी जरूर अमल करें. बहुत समय से चल रही किसी समस्या का भी समाधान मिल सकता है. दोस्तों के साथ मौज मस्ती में भी खुशनुमा समय व्यतीत होगा.
कर्क साप्ताहिक राशिफल
इस सप्ताह इस राशि के जातक सक्रिय बने रहेगें. जातक अपनी कार्ययोजनाओं को पटरी पर लाने का प्रयास करेगा. सप्ताह का प्रारम्भ बहुत अनुकूल रहेगा. सप्ताह के मध्य से स्थितियाँ थोड़ी चुनौतीपूर्ण बनने लगेगीं लेकिन जातक की सतर्कता और सूझ-बूझ से जातक स्थितियों को पटरी पर लाने में सफल होगा.
सिंह साप्ताहिक राशिफल
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य चरम पर रह सकता है. शारीरिक गतिविधियों में शामिल होकर और स्वस्थ आहार बनाकर इसका लाभ उठाएं. आपके करियर में कुछ सकारात्मक विकास देखने को मिल सकते हैं, जैसे नौकरी के नए अवसर या पदोन्नति.
कन्या साप्ताहिक राशिफल
राशि में चंद्र का द्वितीय गोचर अनुकूल है. पूरे सप्ताह समय अच्छा व्यतीत होगा. खुशखबरी की प्राप्ति होगी. नए काम मिलेंगे एवं कार्य सफल होगे. आर्थिक आधार अच्छा रहेगा. मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा. शुक्र एवं शनिवार को संतान से सहयोग प्राप्त होगा.
तुला साप्ताहिक राशिफल
अधिकतर समय व्यक्तिगत तथा पारिवारिक कार्यों को पूरा करने में ही व्यतीत होगा. किसी निकट संबंधी के साथ चल रहे वाद विवाद आपके प्रयासों से दूर होंगे. कुछ समय रुचिपूर्ण कार्य में व्यतीत करने से सुकून और शांति मिलेगी.
वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल
इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय लगभग अनुकूल रहेगा. थोड़ा बहुत विरोधी एवं प्रतिस्पर्धी तनाव दे सकते है लेकिन जातक का उत्साह निरन्तर बना रहेगा. जातक किसी बड़ी कार्ययोजना को नई दिशा देने में सफल हो सकता है.
धनु साप्ताहिक राशिफल
इस सप्ताह धनु राशि वालों को अपने स्वास्थ्य पर थोड़ा ध्यान देने की आवश्यकता हो सकती है. स्व-देखभाल को प्राथमिकता देना सुनिश्चित करें और जरूरत पड़ने पर प्रियजनों का समर्थन लें. आपके करियर में कुछ सकारात्मक विकास देखने को मिल सकते हैं, जैसे नए अवसर या सहयोग.
मकर साप्ताहिक राशिफल
सोम एवं मंगलवार को भ्रमण पर जाने का मौका मिलेगा. कार्य की अधिकता होंगी. पिता से सहयोग प्राप्त होंगा. परिवार में जिम्मेदारी बढ़ेंगी. संतान से सुख प्राप्त होंगा. आय अच्छी बनीं रहेंगी. बुधवार को सुबह से परेशानी का आरंभ होगा एवं गुरुवार को सतर्क रहना होगा.दुखी करने वाला समाचार ज्ञात होगा.
कुंभ साप्ताहिक राशिफल
काफी समय बाद मित्रों के साथ मुलाकात अथवा वार्तालाप होने से सभी खुशी और उमंग महसूस करेंगे. अपने भावी लक्ष्यों के प्रति सुनियोजित ढंग से कार्य करने में काफी हद तक सफलता मिलेगी.
मीन साप्ताहिक राशिफल
इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय थोड़ा चुनौतीपूर्ण रहेगा. अत्यधिक भागदौड़ एवं सूझ-बूझ के बाद भी जातक के लिए कठिनाईयाँ बनी रहेगी. विरोधी एवं प्रतिस्पर्धी भी चुनौतियाँ खड़ी करने का प्रयास करेगें इसलिए सावधानी बनायें रखें कार्य-दक्षता को बढ़ाये.