March 29, 2023

साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन (13 मार्च से 19 मार्च 2023): सभी 12 राशियों का weekly horoscope जानें

wp-header-logo-407.png
मेष साप्ताहिक राशिफल

मेष राशि- सप्ताह पारिवारिक उत्तरदायित्व पूरा करने में आप समर्थ होंगे. कैरियर में उन्नति होगी.बिजनेस में नयी आर्थिक योजना बनेगी. प्रेमी के साथ कहीं घूमने जाने ओर क्वालिटी टाइम बिताने का अवसर मिलने की संभावना

वृषभ साप्ताहिक राशिफल

वृष राशि- परिवार में जो तनाव का माहौल चल रहा है इस समय सुलझने के योग हैं.. परिश्रम का पूरा-पूरा फल मिलेगा और नौकरी में बॉस आपसे प्रसन्न रहेंगे. प्रेम-संबंध निकट-भविष्य में विवाह संबंध में बंध सकता है.

मिथुन साप्ताहिक राशिफल

मिथुन राशि- बिजनेस में नयी योजना बनेगी, आमदनी स्रोत बढ़ेगा, विरोधियों से विजय, मान-यश-प्रतिष्ठा की प्राप्ति होगी, मन प्रसन्न रहेगा. आपसी संबंध में प्रगाढ़ता बढेगी. यदि कोई पारिवारिक सम्पत्ति सम्बन्धी मामला विवादग्रस्त है तो उसे आपसी सदभाव से सुलझाने की चेष्टा करें.

कर्क साप्ताहिक राशिफल

कर्क राशि- वित्तीय समस्या का समाधान करने में समर्थ होंगे. नये प्रेम संबंध के लिए समय अनुकूल है. आपको दोस्तों और परिजनों का सहयोग मिलेगा. पारिवारिक जिम्मेदारी का निर्वाह करेंगे.

सिंह साप्ताहिक राशिफल

सिंह राशि- बिजनेस में जो मंदी आई हुई थी, वह एक बार फिर तेजी पकड़ लेगी. लव लाइफ में कुछ चेंजेस आएंगे, गुप्त शत्रुओं का षड़यंत्र विफल होगा. वैवाहिक जीवन में सुख-शांति का अनुभव करेंगे.

कन्या साप्ताहिक राशिफल

कन्या राशि- जॉब की तलाश में हैं तो आपको सफलता मिलने की प्रबल संभावना है. लव लाइफ में पिछले कुछ दिनों से जो समस्याएं चल रही थीं, उसमें समाधान होने की संभावना. फैमिली लाइफ में रिश्तेदारी निभाने व बनाने का अच्छा समय है.

तुला साप्ताहिक राशिफल

तुला राशि- नौकरी में बॉस आपसे प्रसन्न रहेंगे. बिजनेस में नए प्रोजेक्ट को आरम्भ कर सकते हैं. नव विवाहितों को मनोरंजक स्थल पर यात्रा करने का अवसर मिलेगा. महिलाओं के लिए समय काफी अच्छा है.नये वस्त्र-आभूषणों की प्राप्ति होगी.

वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल

वृश्चिक राशि- परीक्षा-प्रतियोगिता के क्षेत्र में मनोनुकूल सफलता की प्राप्ति होगी. बिजनेस में आमदनी के नये स्रोत मिलेंगे. लंबे समय के लिए इंवेस्टमेंट करने से फ्यूचर में काफी फायदा मिल सकता है. भाई-बहनों के साथ चल रहे विवाद दूर होंगे.

धनु साप्ताहिक राशिफल

धनु राशि – इस सप्ताह युवाओं को नई नौकरी के लिए प्रपोजल मिल सकता है. प्रेम संबंध में गलतफहमियां होंगी. छोटी-छोटी बातों को लेकर टकराव, दिमागी तनाव होगा. आर्थिक लेन-देन की मामले में पूरी सावधानी बरतें. नया काम या नया निवेश अभी नहीं करें.

मकर साप्ताहिक राशिफल

मकर राशि – बिजनेस में आप लंबे समय तक लाभ के लिए प्लानिंग कर सकते हैं. विद्यार्थियों को संतोषजनक परीक्षा परिणाम प्राप्त होने की प्रबल संभावना. अत्यधिक क्रोध, बेकार के वाद-विवाद में समय नष्ट होने की संभावना. फैमिली लाइफ में समस्या के कारण आपका मन परेशान हो सकता है.

कुंभ साप्ताहिक राशिफल

कुंभ राशि – प्रोफेशनल लाइफ में कुछ उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ेगा. इस सप्ताह अपने पार्टनर के साथ कहीं घूमने जाने का प्रोगाम बनेगा. आपको मानसिक शांति मिलेगी.सपरिवार मांगलिक समारोह में सम्मिलित होंगे.

मीन साप्ताहिक राशिफल

मीन राशि – संतोषजनक आर्थिकलाभ होगा. क्रिएटिव फील्ड से जुड़े युवाओं को आगे बढ़ने के बहुत ही अच्छे अवसर प्राप्त होंगे. पर्सनल लाइफ में रोमांस व लव के लिए समय अच्छा है. आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. स्वजन-मित्रों के आवागमन से परिवार में खुशी का माहौल बनेगा.

source