March 23, 2023

साप्ताहिक कर्क राशिफल 12 मार्च 2023 से 18 मार्च 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें

wp-header-logo-400.png

कर्क राशि

करियर

इस सप्ताह क्रिएटिव क्षेत्र से जुड़े युवाओं के लिए टाइम अच्छा है. आप करियर में अच्छा परफॉमेंस देने समर्थ होंगे. धन संबंधी विषय, व्यक्तिगत संपत्ति, निधि एवं वित्त, सभी प्रवृत्तियां जो आपकी जेब को प्रभावित करेंगी जिससे आप वित्तीय समस्या के समाधान करने में समर्थ होंगे. उच्छ शिक्षा स्टुडेन्ट के इच्छायें पूर्ण होगी. समय खुशी से व्यतीत होगा.खिलाड़ियों के उपहार-सम्मान की प्राप्ति होगी.

पर्सनल-लाइफ

रोमांस के लिए बहुत अच्छा अवसर मिलेगा. बहुत संभव है कि उसी से विवाह का संयोग बने जिससे प्रेम चल रहा है. नये प्रेम संबंध के लिए समय अनुकूल है.

फैमिली-लाइफ

सामाजिक और पारिवारिक सर्कल में सम्मान व स्टेटस में सबसे ऊपर होंगे. आपको दोस्तों और परिजनों का सहयोग मिलेगा. पारिवारिक जिम्मेदारी का निर्बाह करेगें. संतान पक्ष से हर्षदायक समाचारों की प्राप्ति होगी. नये प्रॉपर्टी खरीदने का संयोग बनेगा.

शुभ दिन- मंगलवार, बृहस्पतिवार

शुभ रंग- सिन्दुरी, गोल्डेन

शुभ तारीख- 14, 16

डॉ.एन.के.बेरा- 8986800366

झाडखण्ड रत्न, ज्योतिष सम्राट, ज्योतिष शास्त्री, एकाधिक स्वर्ण पदक प्राप्त

मातृछाया ज्योतिष अनुंधान केन्द्र, मेन रोड काली मन्दिर के पास, रांची

source