March 29, 2023

साप्ताहिक कन्या राशिफल 12 मार्च 2023 से 18 मार्च 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, जानें शुभ रंग, तारीख

wp-header-logo-421.png

कन्या राशि

करियर

इस सप्ताह करियर में यशस्वी कार्य करने का अवसर मिलेगा. परीक्षा-प्रतियोगिता-इंटरव्यू आदि के माध्यम से जॉब की तलाश में है तो आपको सफलता मिलने की प्रबल संभावना उच्च शिक्षा के स्टुडेन्ट को अपने पसन्द के संस्थानों में दाखिला लेने का अवसर मिलेगा और सफलता की सीढ़ियां चढ़ना शुरू करेंगे. राजनैतिक लाभ मिलेगा. कुछ लोगों को विदेश जाने का अवसर मिलेगा.

पर्सनल लाइफ

लव लाइफ में पिछले कुछ दिनों से जो समस्यायें चल रहा था उसमें समाधान होने की संभावना. आपसी प्रेम बढ़ेगा. अविवाहितों को विवाह होने का संयोग बनेगा. दूर के रिश्तेदारों से महत्वपूर्ण समाचारों की प्राप्ति होगी.

फैमिली लाइफ

फैमिली लाइफ में रिश्तेदारी निभाने व बनाने का अच्छा समय है. जीवन साथी और परिवार के सदस्य किसी समारोह, पार्टी या धार्मिक अनुष्ठान में सम्मिलित होंगे. संतान के विवहादि शुभ कार्य होने का योजना बनेगा. पारिवारिक वातावरण सुखमय रहेगा.

शुभ दिन- सोमवार, शनिवार

शुभ रंग- सफेद, काला

शुभ तारीख- 13, 18

डॉ.एन.के.बेरा- 8986800366

झाडखण्ड रत्न, ज्योतिष सम्राट, ज्योतिष शास्त्री, एकाधिक स्वर्ण पदक प्राप्त

मातृछाया ज्योतिष अनुंधान केन्द्र, मेन रोड काली मन्दिर के पास, रांची

source