कपिल शर्मा ने जब पीएम मोदी को किया था शो पर आने के लिए आमंत्रित, बोले- उन्होंने मना नहीं किया पर…

कपिल शर्मा और पीएम नरेंद्र मोदी
Kapil Sharma: कपिल शर्मा कॉमेडी की दुनिया का एक बड़ा नाम बन चुके हैं। कॉमेडियन होने के साथ ही उन्होंने दो फिल्मों में बतौर अभिनेता भी काम किया है। अब बेहद जल्द उनकी फिल्म ज्विगाटो रिलीज होने वाली है। इसके प्रमोशन में कपिल बिजी चल रहे हैं। साथ ही, अलग-अलग शोज में जाकर इंटरव्यू भी दे रहे हैं। वैसे तो द कपिल शर्मा शो पर फिल्म इंडस्ट्री के पॉपुलर स्टार्स से लेकर हास्य कलाकार सभी आ चुके हैं। शो के दर्शकों को भी बेसब्री से इंतजार होता है कि अगले सप्ताह एपिसोड में कौन खास गेस्ट होगा। लेकिन, हाल ही में एक इंटरव्यू में पीएम मोदी को अपने शो में बुलाने की इच्छा को लेकर कॉमेडियन ने बात की है।
जब पीएम को किया था शो पर आने के लिए आमंत्रित
ज्विगाटो को लेकर चर्चा में बने कपिल रोजाना अपने किसी ना किसी बयान को लेकर सुर्खियों में आ जाते हैं। इस बीच एक इंटरव्यू के प्रोमो में देखा जा रहा है कि कपिल ने उस किस्से का जिक्र किया है। उन्होंने पर्सनल मुलाकात के दौरान पीएम मोदी को अपने शो में आने के लिए आमंत्रित किया था। इस बारे में बताते हुए कपिल शर्मा ने कहा कि मैं एक बार प्रधानमंत्री से मिला था। उस समय मैंने उनसे कहा कि सर हमारे शो पर भी कभी आ जाईए। उस समय उन्होंने मुझे मना भी नहीं किया और बोले कि अभी तो मेरे विरोधी काफी कॉमेडी कर रहे हैं, पर आएंगे कभी।
आत्महत्या को लेकर कपिल ने कहा कुछ ऐसा
सोशल मीडिया पर उनके इस इंटरव्यू की कई वीडियो छाई हुई हैं। कपिल ने आत्महत्या करने को लेकर बताया कि मुझे भी कभी ऐसा लगता था कि अपना कोई है ही नहीं। यहां पर ना कोई समझाने वाला है। ये भी नहीं पता चलता कि कौन अपने फायदे के लिए जुड़ा हुआ है। स्पेशल ये कलाकार लोगों के लिए है।
ज्विगाटो फिल्म से जुड़ी कुछ रोचक बातें
खैर अब बात एक्टर की फिल्म ज्विगाटो को लेकर कर लेते हैं। नंदिता दास के निर्देशन में यह फिल्म बनी है। इस फिल्म की कहानी एक ऐसे शख्स के बारे में हैं, जो पहले कारखाने का मैनेजर होता था। कोरोना महामारी के चलते उसे अपनी नौकरी गंवानी पड़ी। बाद में, उसने डिलीवरी ब्वॉय का काम करना शुरू किया। इस दौरान उसे रेटिंग ना मिलने जैसी तमाम समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इस फिल्म में लीड किरदार की भूमिका कपिल शर्मा ही निभा रहे हैं। फिलहाल कॉमेडियन के फैंस के बीच भी उनकी फिल्म को लेकर खासा क्रेज देखने को मिल रहा है। 17 मार्च को फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।
© Copyrights 2023. All rights reserved.
Powered By Hocalwire