March 23, 2023

Ravindra Jadeja Love Story: खूबसूरती में किसी से कम नहीं जडेजा की पत्नी, यूजर्स बुलाते रियल लाइफ के मुन्ना भईया और माधुरी

wp-header-logo-243.png

भारतीय स्टार खिलाड़ी रविंद्र जडेजा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार वापसी की है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में 7 विकेट लेकर 70 रनों की लाजवाब पारी खेली है। जिसके लिए उन्हें प्लेयर द मैच से भी नवाजा गया है। बता दें कि Ravindra Jadeja ने 5 महीने बाद वापसी की और टीम इंडिया को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई है। चोट के कारण जडेजा Asia Cup 2022 से टीम से बाहर हैं, लेकिन आज हम जडेजा की नहीं बल्कि उनकी पत्नी रीवाबा जडेजा के बारे में बात करेंगे। जिन्होंने हरफनमौला खिलाड़ी का हमेशा साथ दिया और क्रिकेट में वापसी करवाई। आइए विस्तार से जानते रीवाबा जडेजा के बारे में…
कौन हैं रीवाबा जडेजा और कितनी पढ़ी लिखी हैं
Rivaba का जन्म 1990 में हरदेव सिंह सोलंकी और प्रफुल्लबा सोलंकी के घर हुआ था। रीवाबा के पिता एक बिजनेसमैन थे जबकि मां भारतीय रेलवे की कर्मचारी थीं। रीवाबा ने राजकोट में आत्मीय प्रौद्योगिकी और विज्ञान संस्थान से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में अपनी डिग्री पूरी की है। इसके अलावा बता दें कि हाल ही में हुए गुजरात विधानसभा चुनावों में Rivaba Jadeja ने जामनगर उत्तर निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ा। विधायक बनने के लिए उन्होंने AAP के करशनभाई करमूर को 88835 मतों से हराया। इस दौरान क्रिकेटर ने भी पत्नी के लिए चुनाव प्रचार किए। इसके बाद वह सोशल मीडिया पर सुर्खियों में आ गए। इस बीच कई सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें Mirzapur Web Series में मुन्ना भईया और उनकी पत्नी माधुरी यादव से भी कम्पैर किया। इसके कई फोटोज और मीम सोशल मीडिया पर आ वायरल हुए थे।
रवींद्र जडेजा-रीवाबा जडेजा की कैसे हुई पहली मुलाकात
रीवाबा और रवींद्र जडेजा एक-दूसरे से अपने आपसी दोस्तों के जरिए मिले थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक जडेजा की बहन नैना रीवाबा की दोस्त थीं। Jadeja and Rivaba अच्छे दोस्त बन गए और उन्होंने आखिरकार 2016 में शादी कर ली। 8 जून 2017 को जडेजा और रीवाबा एक बच्ची के माता-पिता बने। उन्होंने उसका नाम निधि रखा।
© Copyrights 2023. All rights reserved.
Powered By Hocalwire

source