March 23, 2023

IND vs Aus: शमी ने बल्ले से बना दिया ये रिकॉर्ड, शॉट्स देख ऑस्ट्रेलिया खेमे में मची हलचल, वायरल हुआ रिएक्शन

wp-header-logo-236.png

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट का आज तीसरा दिन है। इस मैच में टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में रोहित शर्मा, रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल के दम पर 400 रन बनाए। इससे भारत के पास 223 रनों की बढ़त हो गई है। इसी बीच मोहम्मद शमी का छक्का मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मर्फी खुद शमी का शॉट देखते रह गए
Ravindra Jadeja का विकेट गिरने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम को लगा कि भारत की पारी खत्म हो गई है, लेकिन जैसे ही Mohammed Shami बल्लेबाजी के लिए आए उन्होंने गेंदबाजों पर आक्रमण करना शुरू कर दिया। शमी ने 47 गेंदों पर तीन छक्कों की मदद से 37 रन बनाए। उनका सबसे शानदार छक्का स्टार गेंदबाज टॉड मर्फी की गेंद पर लगा। दरअसल मोहम्मद शमी ने यह छक्का 131वें ओवर की तीसरी गेंद पर जड़ा। मर्फी ने उन्हें गुड लेंथ की गेंद फेंकी, जिस पर शमी ने घुटनों के बल बैठकर शानदार छक्का जड़ा। शमी के इस शॉट को देख कर हर कोई हक्का बक्का रह गया। इतना ही नहीं, गेंदबाज टॉड मर्फी भी शॉट देख अवाक रह गए और गेंद को सीमा पार करने तक देखते रहे। वहीं, Mohammed Shami ने अपने 61वें मैच की 85वीं पारी में अपने 25 छक्के पूरे कर लिए और Virat Kohli को पीछे छोड़ दिया। बता दें कि कोहली ने सिर्फ 105 टेस्ट में 24 छक्के लगाए हैं।
#Shami bhai ne mara chhakka,#Murphy reh gaya hakka bakka!#CricketTwitter #BGT2023 #INDvsAUS pic.twitter.com/dhDpG73OpG
टॉड मर्फी ने पांच विकेट लिए
शमी ने इसके बाद एक और छक्का लगाकर कंगारुओं को चौंका दिया। हालांकि इसके बाद वे मर्फी की ही गेंद पर आउट हो गए। शमी की पारी को हमेशा याद रखा जाएगा क्योंकि उन्होंने बल्लेबाजों को दिखाया था कि मर्फी की गेंदबाजी की कैसे धुनाई की जाती है। बता दें कि इससे पहले टॉड मर्फी ने team India के पांच बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया था।
© Copyrights 2023. All rights reserved.
Powered By Hocalwire

source