March 28, 2023

Haryanvi Song: सपना चौधरी का Gaabru छोरे पर आया दिल! मॉर्डन ड्रेस पहन लगाए ऐसे ठुमके

wp-header-logo-245.png

हरियाणा की एक्ट्रेस सपना चौधरी 
Sapna Choudhary Gaabru Song: हरियाणवी गानों का नाम जहन में आते ही सपना चौधरी का नाम जुबां पर जरूर आता है। यह सब एक्ट्रेस की फैन फॉलोइंग और पॉपुलैरिटी का ही कमाल है। अपनी अदाओं से लोगों को दीवाना बनाने के लिए उन्हें डांसिंग क्वीन कहा जाता है। इन दिनों एक्ट्रेस के कई haryanvi song रिलीज हो चुके हैं। इस कड़ी में अब सपना का नया हरियाणवी गाना gaabru भी यूट्यूब पर रिलीज किया जा चुका है। हरियाणा से लेकर नॉर्थ इंडिया में उनका जबरदस्त क्रेज लोगों के बीच देखा जाता है। पिछले गाने में सपना ने अपने बालम से पिस्तौल से महंगे लहंगे की डिमांड की थी। इसके बाद अब लेटेस्ट सॉन्ग में सपना हरियाणवी छोरे पर फिदा नजर आ रही है।

नए गाने में मॉर्डन लुक में दिखीं सपना
स्टेज परफोर्मेंस से अपनी पहचान कायम करने वाली sapna choudhary आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। बिग बॉस 11 का हिस्सा बनने के बाद एक्ट्रेस को देशभर में जाना जाने लगा। अपने चाहने वालों की बदौलत ही सपना ने इस मुकाम को हासिल कर लिया है कि म्यूजिक वीडियो में उनका नाम होना ही काफी है, उसे सुपरहिट बनाने के लिए। चलिए अब बात सपना चौधरी के लेटेस्ट गाने की कर लेते हैं। इसमें देखा जा सकता है कि सपना एक लड़के पर फिदा हो जाती है। पूरे गाने में वह उस gaabru छोरे की ही तारीफ करती नजर आ रही है। वीडियो में एक्ट्रेस के डांस स्टेप भी देखने लायक लग रहे हैं।
A post shared by Sapna Choudhary (@itssapnachoudhary)

सपना की दीवानगी के कायल हुए फैंस
रिलीज के महज कुछ घंटों के अंदर सपना के हालिया गाने को हजारों में व्यूज मिल चुके हैं। इस सॉन्ग में सपना देसी अंदाज में नजर नहीं आई बल्कि उन्हें एक मॉर्डन लड़की के गेटअप में देखा जा सकता है। एक्ट्रेस के एक्सप्रेशन और खूबसूरती की जितनी तारीफ की जाए उतनी ही कम है। इंस्टाग्राम पर सपना ने भी अपने नए गाने के रिलीज होने की जानकारी दी है। एक्ट्रेस की पोस्ट पर कमेंट करते हुए भी यूजर्स सॉन्ग में सपना की आउटफिट की तारीफ करते नजर रहे हैं।
भोजपुरी गाने में भी दिखा सपना का जादू

बताते चलें कि इन दिनों सपना अलग-अलग जोनर के सॉन्ग में काम कर रही हैं। हाल में एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने खुलासा किया था कि वो हरियाणवी गानों के अलावा अन्य इंडस्ट्री में भी काम करना चाहती हैं। इसके बाद ही देखा गया कि पवन सिंह के साथ सपना का भोजपुरी गाना रिलीज हो गया। वहीं, सपना पंजाबी सॉन्ग में भी नजर आ चुकी हैं। फिलहाल देखना दिलचस्प होगा कि उनका लेटेस्ट गाना लोगों को कितना पसंद आता है।
© Copyrights 2023. All rights reserved.
Powered By Hocalwire

source