March 29, 2023

Ask Kapil: फैन ने कपिल शर्मा से मांगा ऑनस्क्रीन बीवी का नंबर, कॉमेडी किंग ने दिया कमाल का जवाब

wp-header-logo-249.png

कपिल शर्मा और उनकी ऑनसक्रीन बीवी
Kapil Sharma: मशूर कॉमेडियन कपिल शर्मा का पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा के साथ पहला सॉन्ग हाल ही में रिलीज हुआ है। इसे काफी कम समय के अंदर ही लोगों का भरपूर प्यार मिल चुका है। अलोन गाने में कपिल को योगिता बिहानी के साथ रोमांस करते देखा जा सकता है। हालांकि, गाने के लास्ट में कपिल का दिल टूट जाता है, जब उनकी प्रेमिका उन्हें छोड़कर चली जाती है। इस बीच उन्होंने ट्विटर पर askkapil सेशन रखा। कॉमेडियन के फैंस ने दिल खोलकर उनसे सवाल भी पूछे। कपिल और उनके कुछ फैंस के बीच की बातचीत के अंदाज को देखकर कोई भी अपनी हंसी नहीं रोक पा रहा है।
फैन ने मांगा कपिल से उनकी बीवी का नंबर
इस सेशन के दौरान kapil sharma से फैंस ने कई तरह के सवाल पूछे। एक ने उनसे क्रिकेटर धोनी को शो पर बुलाने का आग्रह किया। इसके जवाब में कॉमेडी किंग ने कोशिश करने की बात कही है। वहीं, ज्यादातर फैंस कपील के alone song के तारीफ करते पाए गए। इन सभी के बीच एक यूजर के अतरंगी सवाल ने कपिल का भी ध्यान खींच लिया। ट्विटर पर एक यूजर ने लिखा- ‘यार तुम्हारी ऑनस्क्रीन पत्नी मुझे बहुत पसंद है। उसकी स्माइल तो देखने लायक ही है। मैं उस पर फिदा हो गया हूं… क्या उसका नंबर मिलेगा।’ इस पर कपिल ने भी मजे लेते हुए रिएक्शन दिया कि ‘कृप्या 100 नंबर डायल करें और यही सवाल उनसे पूछें, आपकी जरूर बात हो जाएगी।’
Please dial 100 n ask them, baat ho jayegi tumhari https://t.co/9ZZPUXZIOf

Mere joote me burf ghus gayi thi 🙈 https://t.co/8l8V4jcpTw
यूट्यूब पर धमाल मचा रहा कपिल का गाना

कपिल शर्मा और गुरु रंधावा के लेटेस्ट सॉन्ग अलोन को लेकर बात करें तो इसकी वीडियो में कपिल को मनाली के पहाड़ों में yogita bihani के साथ इश्क लड़ाते देखा जा सकता हैं। वैलेंटाइन वीक में रिलीज हुए कपिल और गुरु रंधावा के इस इमोशनल गाने पर फैंस ने कमेंट की बारिश कर दी है। खास बात है कि इस सॉन्ग के जरिए कपिल ने अपना सिंगिंग में डेब्यू भी किया है। कपिल के फैंस उनकी गायन कला की तारीफ करते भी नहीं थक रहे हैं। यूट्यूब पर अलोन गाने को 11 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। डीप सॉन्ग सुनने वाले लोगों ने kapil sharma and guru randhawa के गाने को काफी ज्यादा पसंद किया है। इसी वजह के चलते दो दिनों के अंदर गाने ने व्यूज के मामले में एक बड़े आंकड़े को छू लिया है।
© Copyrights 2023. All rights reserved.
Powered By Hocalwire

source