शिल्पा साहू को मिला बड़ा मौका : सीनियर वुमेंस क्रिकेट स्पर्धा में सेंट्रल जोन से खेलेंगी, 6 मैचों में 3 हाफ सेंचुरी लगाने पर हुआ चयन

रायपुर। बीसीसीआई की ओर से आयोजित महिला इंटर जोनल सीनियर वुमंस क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए छत्तीसगढ़ की क्रिकेटर शिल्पा साहू का चयन हुआ है। शिल्पा साहू पूरे छत्तीसगढ़ की एकमात्र खिलाड़ी हैं, जिसका चयन इस टूर्नामेंट के लिए किया गया है। उल्लेखनीय है कि, सीनियरर्स क्रिकेट टूर्नामेंट में शिल्पा ने तीन अर्धशतक लगाए थे।
छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ से मिली जानकारी के मुताबिक महिला क्रिकेट में BCCI ने सीनियर महिला क्रिकेट प्रतियोगिता के बाद देश को पांच जोन में बांटा है, जिसमें सेंट्रल जोन के अंतर्गत छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, रेलवे, राजस्थान, उत्तराखंड राज्य को शामिल किया गया है। इनमें से मात्र 15 खिलाड़ियों का चयन सेंट्रल जोन के लिए किया गया है। आल इंडिया सीनियर वुमंस क्रिकेट लीग प्रतियोगिता में किए गए प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों का चयन किया गया है। यह प्रतियोगिता महिला वर्ग में रणजी ट्राफी के समान महत्व रखती है।
शिल्पा ने इस सत्र में खेला शानदार क्रिकेट
उल्लेखनीय है कि इस सत्र में ऑल इंडिया सीनियर महिला क्रिकेट लीग प्रतियोगिता में शिल्पा साहू ने बेहतर प्रदर्शन किया था, जिसके आधार पर उनका चयन किया गया है। इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ की तरफ से खेलते हुए शिल्पा साहू 6 मैचों में 3 बार 50 से अधिक रन बनाए। जिसमें वह एक बार नॉट आउट की पारी भी खेल चुकी हैं। उनके इस प्रदर्शन को देखते हुए सेंट्रल जोन की टीम के लिए उनका चयन किया गया है।
शिल्पा का संघर्ष रंग लाया
रायगढ़ जिले के एक छोटे से गांव में पली-बढ़ी शिल्पा का जीवन संघर्षों से भरा रहा है। अपनी मौसी की सरपस्ती में वह बड़ी हुई है। बचपन से शानदार एथलीट रही शिल्पा ने क्रिकेट को केरियर के रूप में काफी विलंब से चुना। इससे पहले वह अन्य खेलों में राज्य स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करती रही है। पिछले दो साल से शिल्पा रायपुर में ही रहकर रियाज क्रिकेट एकेडमी में क्रिकेट की बारीकियां सीख रही हैं। एकेडमी के सेक्रेटरी और अपने जमाने के विख्यात बल्लेबाज केविन कास्टर की देखरेख में शिल्पा साहू कठोर परिश्रम कर रही हैं।
12 से 21 फरवरी के बीच हैदराबाद में होंगे मैच
इंटरजोनल प्रतियोगिता 12 फरवरी से 21 फरवरी के बीच हैदराबाद में खेली जाएगी, जिसके प्रदर्शन के आधार पर ही भारतीय महिला क्रिकेट टीम में खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। इसमें शामिल होने के लिए शिल्पा साहू 10 फरवरी को रायपुर से हैदराबाद के लिए रवाना हो गईं।
© Copyrights 2023. All rights reserved.
Powered By Hocalwire