March 21, 2023

वनकर्मियों की हड़ताल के कारण नहीं मिला उपचार, घायल बारहसिंघा की मौत

wp-header-logo-237.png

news website
कोटा. राजस्थान के कोटा में वन कर्मचारियों की हड़ताल के बाद शहर के नयापुरा क्षेत्र में अज्ञात वाहन की टक्कर से जख्मी वन्यजीव बारहसिंघा की मौत की पहली घटना सामने आई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह नयापुरा क्षेत्र में स्थित सैन्य परिसर में बड़ी संख्या में रहने वाले हिरण,बारहसिंघा आदि में से एक बारहसिंघा भटकता हुआ स्टेशन से अंटाघर की ओर जाने वाले रास्ते पर आ गया जहां अज्ञात वाहन की चपेट में आने से वह गंभीर घायल हो गया। बताया गया है कि काफी देर तक यह बारहसिंघा घायल अवस्था में सड़क पर ही पड़ा तड़पता रहा लेकिन किसी ने उसकी सुध नहीं ली। सुबह करीब 8 बजे नयापुरा थाना पुलिस को जब बारहसिंघा के घायल पड़े होने की सूचना मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची।
बताया जाता है कि उस समय तक वह बारहसिंघा जीवित था। पुलिसकर्मी घायल बारहसिंघा को घटनास्थल के पास ही स्थित पुराने चिड़ियाघर लेकर गए लेकिन वहां पशु चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
सांगोद विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री भरत सिंह कुंदनपुर और पगमार्क फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष देवव्रत सिंह हाडा ने अलग-अलग वक्तव्य में कोटा के नयापुरा इलाके में अज्ञात वाहन की टक्कर से वन्यजीव बारहसिंघा की मौत की घटना पर गहरा दुख प्रकट किया और कहा कि यह घटना वन कर्मचारियों की हड़ताल की वजह से हुई है क्योंकि राज्य सरकार वन कर्मचारियों की मांगों पर ध्यान नहीं दे रही।
Your email address will not be published. Required fields are marked *







This is the News Website by Chambal Sandesh
Rajasthan, Kota
THIS IS CHAMBAL SANDESH YOUR OWN NEWS WEBSITE

  • एजुकेशन
  • कर्नाटक
  • कोटा
  • गुजरात
  • Chambal Sandesh

    source