राजेश डागा बने कोटा दक्षिण नगर निगम के नए उपायुक्त, देर रात 155 आरएएस के तबादले

news website
संदेश न्यूज। कोटा. राज्य सरकार ने शनिवार देर रात राजस्थान प्रशासनिक सेवा(आरएएस) अधिकारियों की तबादला सूची जारी की। इसमें 155 अधिकारियों को इधर-उधर किया गया है। तबादलों की इस सूची में कनवास (सांगोद) के उपखंड अधिकारी राजेश डागा को नगर निगम कोटा दक्षिण में उपायुक्त पद पर नियुक्त किया गया है। यह पद अशोक त्यागी के कोटा उत्तर नगर निगम में स्थानान्तरण के बाद से ही रिक्त चल रहा था। अब कोटा उत्तर से भी अशोक कुमार त्यागी का तबादला उपखंड अधिकारी अलवर के पद पर किया गया है। इसी कोटा में सहायक कलक्टर(प्रशिक्षु) के पद कार्यरत डॉ. कृति व्यास को कनवास में एसडीएम बनाया गया है ।
Your email address will not be published. Required fields are marked *
This is the News Website by Chambal Sandesh
Rajasthan, Kota
THIS IS CHAMBAL SANDESH YOUR OWN NEWS WEBSITE
Chambal Sandesh