बीकानेर में चोरों का आंतक: एक नामजद सहित चोरी के तीन मामले दर्ज

बंगलानगर निवासी महावीर डूडी ने नयाशहर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात चोर उसके घर का ताला तोडकर संदूक में रखी नगदी, सोने-चांदी के आभूषण, प्लॉट के कागजात चोरी कर ले गए। पुलिस ने मामले की जांच एएसआई सुरेश कुमार को सौंपी है।
दूसरी ओर, मेडिकल कॉलेज रोड निवासी अल्ताफ अली ने जेएनवीसी थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि आठ फरवरी को मैं अपनी दुकान के ताला लगाकर घर गया। अगले दिन सुबह सात बजे वापस दुकान का ताला खोला तो अंदर सामान बिखरा हुआ था और पीछे वाला गेट खुला मिला। अज्ञात चोर दुकान से लैपटॉप, घडी, मोबाइल सहित अन्य कीमती सामान ले गए। पुलिस ने इस मामले की जांच उपनिरीक्षक मुकेश को सौंपी है।
तीसरा मामला नापासर थाना क्षेत्र का है। वहाँ चोरी का एक नामजद मामला दर्ज हुआ है। परिवादी रामनिवास जाट ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी पत्नी के सूटकेस से एक मंगलसूत्र, कान की बाली, नाक के दो लोंग व चांदी के आइटम चोरी हो गए। परिवादी ने श्यामसुंदर नायक निवासी राजेडू के खिलाफ चोरी का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है।
राजस्थान विधानसभा चुनावों में किस पार्टी की बनेगी सरकार ?
View Results
Enter your email address below to subscribe to our newsletter