फिनाले से पहले लीक हुआ Bigg Boss Winner का नाम! कहीं आपका फेवरेट कंटेस्टेंट ही तो नहीं विजेता

बिग बॉस 16 के पांच फाइनलिस्ट की फोटो
Bigg Boss 16 Winner: टीवी का रियलिटी शो बिग बॉस 16 अब खत्म होने के दहलीज पर पहुंच चुका है। 12 फरवरी यानी आज सलमान खान के शो का फिनाले होने वाला है। इससे पहले ही सोशल मीडिया पर विनर के नाम को लेकर दावे किए जा रहे हैं। हर किसी के मन में सवाल है कि bigg boss की ट्रॉफी कौन अपने घर लेकर जाएगा। आइए जान लेते हैं कि पांच फाइनलिस्ट में से किसके हाथ विनर की ट्रॉफी लगने वाली है।
A post shared by ColorsTV (@colorstv)
प्रियंका चौधरी बनेगी बिग बॉस विनर
चार महीने से ज्यादा समय तक जिस खिताब को अपने नाम करने के लिए कंटेस्टेंट्स ने कड़ी मेहनत की, आखिरकार अब वो घड़ी बेहद करीब आ चुकी है, जब दर्शकों के सबसे पसंदीदा कंटेस्टेंट के हाथ में विनर की चमचमाती ट्रॉफी देखने को मिलेगी। अगर आप से भी शाम तक इंतजार नहीं हो रहा है, तो आपको ऐसा करने की कोई आवश्यकता भी नहीं है। आइए अब सस्पेंस खत्म करते हुए बता देते हैं कि सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि प्रियंका चाहर चौधरी ही बिग बॉस की विजेता बनेंगी।
Wish It Were True #PriyankaChaharChoudhary #PriyankaChaharChoudhary #PriyAnkit #PriyankaIsTheBoss #PriyankaChaharChoudhary𓃵 #BiggBoss #BiggBoss6Tamil #Biggboss16 #BiggBoss16Finale #BiggBoss16promo pic.twitter.com/Ry7Rps4Id4
Who’s winning the #BiggBoss16 Title 🏆?
Comment – McStan 💬
Retweet – ShivThakare 🔁
Like – Priyanka ♥️#BiggBoss #BB16 #McStan #ShivThakare #PriyankaChaharChoudhary #MCStanBBKing #PriyAnkit #ShivIsTheBoss #SalmanKhan pic.twitter.com/PRw4If9qjE
सामने आया फिनाले का फोटो
सोशल मीडिया पर एक फोटो काफी ज्यादा छाई हुई है। फोटो में नजर आ रहा है कि salman khan के साथ स्टेज पर priyanka choudhary और शिव ठाकरे नजर आ रहे हैं। सलमान को प्रियंका का हाथ उठाकर अनाउंसमेंट करते भी देखा जा सकता है। इसे शेयर करते हुए यूजर ने लिखा है कि बिग बॉस शो की विनर प्रियंका चौधरी बन चुकी है। उधर, प्रियंका के फैंस इस पोस्ट को देखने के बाद काफी ज्यादा खुश भी हो रहे हैं। हालांकि, कुछ लोगों का मानना है कि यह एक एडिट पोस्ट है। कहा तो ऐसा भी जा रहा है कि बिग बॉस के दो टॉप कंटेस्टेंट में शिव और प्रियंका ही नजर आने वाले हैं। फिलहाल सभी को सलमान खान की फाइनल अनाउंसमेंट का इंतजार है।
© Copyrights 2023. All rights reserved.
Powered By Hocalwire