March 29, 2023

नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया बने असम के राज्यपाल

wp-header-logo-258.png

news website
जयपुर. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 12 राज्यों में नए राज्यपालों की नियुक्ति की है। इसमें राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया को असम का राज्यपाल बनाया गया है। साथ ही मुर्मू ने भगत सिंह कोश्यारी का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. कोश्यारी की जगह रमेश बैस को महाराष्ट्र का राज्यपाल बनाया गया है। गुलाबचंद कटारिया राजस्थान भाजपा के वरिष्ठ नेताओं में शुमार हैं। वे उदयपुर से 8 बार के विधायक हैं और एक बार बार लोकसभा के सदस्य भी रह चुके हैं। कटारिया पार्टी की केन्द्रीय कार्य समिति के सदस्य हैं। राजस्थान की बीजेपी सरकार में गुलाबचंद कटारिया गृह मंत्री रहे हैं।
राष्ट्रपति द्वारा नियुक्त किए राज्यपाल और उपराज्यपालों की लिस्ट-
भाजपा नेताओं ने जताई खुशी
कटारिया को राज्यपाल नियुक्त करने पर उदयपुर सहित प्रदेश भर में उनके प्रशंसकों ओर बीजेपी नेताओं ने खुशी जताई है। वरिष्ठ बीजेपी नेताओं ने फोन करके कटारिया को बधाई दी है। वहीं, कटारिया ने कहा कि उन्हें ऐसी कोई उम्मीद नहीं थी। हालांकि, दो दिन पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने उन्हें फोन कर हालचाल जाने थे, लेकिन राज्यपाल बनने को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई थी।
कटारिया ने कहा— मैं सोचता हूं कि बीजेपी में व्यक्ति पर आधारित कुछ नहीं होता है। बीजेपी का संगठन नीचे तक बहुत सशक्त है, अब वह कमी नहीं है कि किसी के जाने से असर पड़े। हमारा हर कार्यकर्ता मजबूत है, जिसे जिम्मेदारी मिलती है उसे पूरी करता है। यह कार्यकर्तार्ओ की पार्टी है इसके कारण से एक के बाद दूसरा अपनी जिम्मेदारी निभाता है।
Your email address will not be published. Required fields are marked *







This is the News Website by Chambal Sandesh
Rajasthan, Kota
THIS IS CHAMBAL SANDESH YOUR OWN NEWS WEBSITE

  • एजुकेशन
  • कर्नाटक
  • कोटा
  • गुजरात
  • Chambal Sandesh

    source