अलवर: एसएचओ और हेड कांस्टेबल 25 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, एसीबी ने जाल बिछाकर की कार्रवाई

राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने अलवर के मांढण थाने के एसएचओ और हेड कांस्टेबल को 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि तय समय के बाद भी ठेका खुलवाने के लिए दोनों पुलिस कर्मियों ने शराब कारोबारी से यह रिश्वत मांगी थी।
जानकारी के मुताबिक एक शराब कारोबारी ने एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) को शिकायत दी थी। जिसमें उन्होंने बताया कि मांढण थाने के एसएचओ मुकेश यादव और हेड कांस्टेबल द्वारा रिश्वत मांगी जा रही थी।
25 हजार रुपये देने पर समय के बाद भी ठेका खुलवाने को कहा जा रहा था। साथ ही रुपये नहीं देने पर मामला दर्ज करने की धमकी भी दी जा रही थी। इसके बाद भी शराब ठेकेदार ने रुपये नहीं दिए। इसके बाद एसएचओ मुकेश यादव ने 29 जनवरी को ठेका संचालक के खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया था।
इधर, एसीबी ने ठेका संचालक की शिकायत के बाद मामले की जांच शुरू की और शिकायत सही निकली। शुक्रवार को दोनों पुलिसकर्मियों को 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया। एसीबी अधिकारियों ने बताया कि मामले को लेकर अधिकारियों से पूछताछ की जा रही है।
राजस्थान विधानसभा चुनावों में किस पार्टी की बनेगी सरकार ?
View Results
Enter your email address below to subscribe to our newsletter