Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में कानून व्यवस्था ‘बिगड़ने के दावों को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने रविवार को हमला बोला और राज्य को बदनाम करने का आरोप लगाया. असम से कांग्रेस सांसद गोगोई ने यह भी दावा किया कि अपराध के मामले में बीजेपी शासित मध्य प्रदेश की स्थिति राजस्थान से कहीं ज्यादा खराब है.
‘मध्य प्रदेश में ज्यादा अपराध’
जयपुर में संवाददाताओं से बातचीत में गोगोई ने कहा, “मध्यप्रदेश में अपराध राजस्थान की तुलना में बहुत अधिक है. दुख की बात यह है कि बीजेपी राजस्थान को बदनाम करने पर तुली है.” बीजेपी ने लंबे समय से राजस्थान में ‘बिगड़ती’ कानून-व्यवस्था, विशेषकर महिलाओं के खिलाफ अपराध को लेकर अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार को निशाना बना रही है .
उधर, बीजेपी के राजस्थान प्रभारी अरुण सिंह ने कहा कि राजस्थान में नाबालिग लड़कियों के साथ रेप और हत्या जैसे जघन्य सामने आए हैं लेकिन कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी वाड्रा, राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे ने कभी कुछ कहने की जहमत नहीं उठाई.
बीजेपी ने राजस्थान में बताया जंगलराज
अरुण सिंह ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था, “इस तरह के जघन्य अपराध केवल राजस्थान में सामने आ रहे हैं. अगर देश में कहीं ‘जंगल राज’ है, तो वह राजस्थान में है.” हालांकि, गोगोई ने बीजेपी के आरोपों को खारिज कर दिया और दावा किया कि राजस्थान के लोगों ने कांग्रेस को सत्ता में वापस लाने का मन बना लिया है.
‘महिला पहलवानों के साथ खड़ी थी कांग्रेस’
उन्होंने कहा कि जब महिला पहलवानों ने भारतीय कुश्ती महासंघ के निवर्तमान प्रमुख और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया तो कांग्रेस उनके साथ खड़ी थी, लेकिन भगवा पार्टी ने उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की.
ये भी पढ़ें
Rajasthan Crime: भीलवाड़ा में अपराधी हुए बेखौफ, दो आरोपियों ने महिला को अगवाह कर किया गैंगरेप