Rajasthan Rape News: राजस्थान के भीलवाड़ा जिले से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. जहां कुछ शख्स ने एक महिला का अपहरण कर उसे शहर से 8 किलोमीटर दूर एक खंडहर नुमा मकान में ले गया. उसके बाद उस महिला के साथ दरिंदो ने गैंगरेप किया. फिर उसे बदहवास हालत में नग्न अवस्था में छोड़ कर वहां से फीड हो गए.
बता दें कि राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के गंगापुर में खाना खाने के बाद टहल रही महिला जो की विवाहित हैं, उसे उसी के परिचित दो युवकों ने जबरन बाइक पर बिठाकर उसका अपहरण कर लिया, बस्ती से करीब 8 किलोमीटर दूर एक टूटे फूटे पड़े मकान में ले जाकर उस विवाहित महिला के साथ गैंगरेप किया. उसके साथ मारपीट भी किया गया.
राहगीरों ने पुलिस को दी सूचना
किसी तरीके से महिला नग्न अवस्था में सड़क पर पहुंची. वहीं एक राहगीर ने उसकी दुर्दशा पर तरस खाकर उसे अपना टी शर्ट उतार कर दिया. राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी, पुलिस मौके पर पहुंची और जीप के कवर से उस महिला को ढक कर थाने लाए. इसके बाद पुलिस ने उस महिला को कपड़े पहनाकर उसका मेडिकल करवाया गया.
एएसपी ने बताई पूरी बात
एडिशनल एसपी भोलू राम वैष्णव ने बताया कि महिला के अपहरण और गैंगरेप मामले में शामिल लोग महिला के परिचित है. उन्होंने कॉल पर बात करके मिलने की बात सामने आई है. महिला के साथ गैंगरेप हुआ है. उसके साथ मारपीट भी की गई है. परिचित होने की वजह से पूरी रात रुकने की बात पर आपस में झगड़ा हुआ था. महिला पूरी रात नहीं रुकना चाहती थी, जिसके चलते मारपीट हुई.
महिला नग्न अवस्था में ही सड़क पर आ गई थी. पुलिस ने उसका मेडिकल करवाया है. दोनों आरोपियों को डिटेन कर लिया गया है. दोनों आरोपी पुलिस के हिरासत में है. पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है.
भीलवाड़ा से सुरेंद्र सागर की रिपोर्ट.
ये भी पढ़ें: Rajasthan Rain: मूसलाधार बारिश से धौलपुर-मुरैना के बीच रेलवे ट्रैक धंसा, पटरी के नीचे की खिसक गई मिट्टी