राजस्थान के इकलौते व्हाइट टाइगर चीनू की मौत, किडनी की बीमारी से था परेशान

news website
जयपुर. राजस्थान के एकमात्र व्हाइट टाइगर चीनू की लंबी बीमारी के बाद रविवार सुबह मौत हो गई। चीनू को पिछले साल 17 मार्च को जू एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत ओडिशा की नंदन कानन जू से जयपुर लाया गया था। इसके बाद से ही चीनू नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क की शान बन गया था। पिछले 1 सप्ताह से चीनू की तबीयत इतनी बिगड़ गई कि उसने खाना पीना भी छोड़ दिया।
इसके बाद वन विभाग द्वारा चीनू का उपचार भी किया जा रहा था। रविवार सुबह चीनू ने दम तोड़ दिया। जयपुर के वरिष्ठ वेटरनरी डॉक्टर अरविंद माथुर ने बताया कि चीनू पिछले कुछ समय से किडनी की बीमार से परेशान चल रहा था। इसके बाद बीते 1 सप्ताह से मेडिकल बोर्ड की देखरेख में लगातार चीनू का इलाज जारी था। ड्रिप लगा उसके टेस्ट भी करवाए गए थे। शनिवार को चीनू की तबीयत में सुधार भी हुआ था। रविवार को उसकी तबीयत और ज्यादा बिगड़ गई। ऐसे में अब मेडिकल बोर्ड की देखरेख में पोस्टमार्टम के बाद ही उसकी मौत के असली कारणों का पता चल पाएगा।
33 महीने में 10 बिग कैट्स की मौत
जयपुर में पिछले 33 महीने में 10 बिग कैट्स की मौत हो चुकी है। इनमें 3 की केनाइन डिस्टेंपर, 1 की कार्डियक अरेस्ट, 3 की लैपटॉपायरोसिस और 2 की अन्य बीमारी से मौत हुई है। इनमें सुजैन शेरनी की 19 सितंबर 2019, रिद्धि बाघिन की 21 सितंबर 2019, सीता (सफेद बाघिन) की 27 सितंबर 2019 को केनाइन डिस्टेंपर से मौत हुई।
रुद्र बाघ की 10 जून 2020, सिद्धार्थ शेर की 11 जून 2020, राजा (सफेद बाघ) की 4 अगस्त 2020 लेप्टोस्पायरोसिस से हुई मौत। कैलाश शेर की 18 अक्टूबर 2020 को कार्डियक अरेस्ट से मौत। तेजस शेर की 3 नवंबर 2020 को लेप्टोस्पायरोसिस से मौत। तारा के शावक की 12 दिसंबर 2020 को कमजोरी से मौत। सफेद बाघ चीनू की 10 जुलाई 2022 को संभवत: लेप्टोस्पायरोसिस से मौत हुई है।
Your email address will not be published. Required fields are marked *
This is the News Website by Chambal Sandesh
Rajasthan, Kota
THIS IS CHAMBAL SANDESH YOUR OWN NEWS WEBSITE
Chambal Sandesh