June 3, 2023

Retinal Degeneration की समस्या का इलाज मुमकिन, स्टडी ने किया बड़ा दावा

wp-header-logo-471.png

आंखों में रेटिनल डिजीज का इलाज मुमकिन है।

Degenerative Retinal Disease Treatment: दुनियाभर में बड़ी संख्या में लोग डीजनरेटिव रेटिना डिजीज (Degenerative Retinal Disease) के शिकार हो रहे हैं। यह एक ऐसी बीमारी है, जो माता-पिता से विरासत में मिल सकती है या फिर आंखों का रेटिना डैमेज होने की वजह से होती है। आजकल के समय में कई लोग इस बीमारी के शिकार हो गए हैं। हालांकि एक नए शोध में दावा किया गया है कि डीजनरेटिव रेटिनल डिजीज का इलाज अब खोज लिया गया है। इस नई स्टडी ने उन लोगों को एक नई उम्मीद दी है, जो काफी लंबे समय से इस बीमारी का इलाज खोज रहे थे।
क्या डीजनरेटिव रेटिना डिजीज का इलाज अब मुमकिन
यूनिवर्सिट डी मॉन्ट्रियल के मिशेल केयूएट में की गई इस रिसर्च में शोधकर्ताओं ने रेटिना (Retina) में रिएक्टिव डॉर्मेंट सेल्स (Reactive Dormant Cells) को फिर से एक्टिव करने और रेटिनल डिजनरेशन (Retinal Degeneration) में खोये हुए सेल्स को ट्रांसफॉर्म करने का तरीका ढूंढ निकाला है। यूडीईएम से एफिलेटेड मॉन्ट्रियल क्लीनिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट में न्यूरोबायोलॉजी रिसर्च के डायरेक्टर प्रोफेसर मिशेल केयूएट की रिसर्च टीम ने पाया है कि रेटिना में मौजूद इनएक्टिव सेल्स को कोन फोटोरिसेप्टर (Cone Photoreceptor) के साथ कुछ प्रॉपर्टीज को शेयर करने वाले सेल्स में ट्रांसफॉर्म किया जा सकता है। बता दें कि फोटोरिसेप्टर लोगों को कलर्स को पहचानने, पढ़ने और ड्राइव करने जैसे कामों में मदद करता है।
जानिये क्या है रेटिनल डिजनरेशन
बता दें कि आंख (Eye) में मौजूद रेटिना में रोशनी के कारण सेंसिटिव सेल्स को नुकसान होता है। इस वजह से इनहेरिटेड रेटिनल डिजनरेशन (Inherited Retinal Degeneration) की समस्या होती है। जब ये सेंसिटिव सेल्स डैमेज हो जाते हैं, तो इन्हें रिप्लेस नहीं किया जा सकता और मरीज को धीरे-धीरे अंधेपन (Vision Loss) का सामना करना पड़ता है। ये समस्या कई बार पूरी तरह से आंखों की रोशनी जाने का कारण भी बन सकती है। विशेषज्ञों का कहना है कि हम एक दिन उन सेल्स का भरपूर लाभ उठा पाएंगे, जो रेटिना में मौजूद होती हैं और रेटिनल सेल्स को दोबारा जनरेट करने के लिए ज्यादा तेजी से काम करती हैं।
Also Read: Eye Care: आंखों की सूजन दूर करने के लिए अपनाएं ये असरदार उपाय
© Copyrights 2023. All rights reserved.
Powered By Hocalwire

source