May 30, 2023

Aaj Ka Rashifal,11 मई 2023: मेष, तुला, कुंभ समेत इन राशियों के लिए दिन रहेगा शुभ, पढ़ें अपना आज का राशिफल

wp-header-logo-478.png

Aaj Ka Rashifal,11 मई 2023: आज तारीख है 11 मई 2023 दिन गुरुवार और आप अपना दैनिक राशिफल  जानना चाहेंगे कि आपका आज का दिन आपकी राशि के अनुसार कैसा रहने वाला हैं.

हमने आपकी राशि पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों की चाल के प्रभाव अनुसार आपका आज का दिन  कैसा बीतेगा,क्या होगा आज का शुभ अंक, कैसा होगा आज का लक्की रंग, इसके बारे में सटीक आंकलन किया हैं. तो आइए जानते हैं आज का राशिफल

मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

धनार्जन सुगम होगा. विद्यार्थी वर्ग सफलता अर्जित करेगा. पठन-पाठन में मन लगेगा. दूर यात्रा की योजना बन सकती है. मनपसंद भोजन का आनंद प्राप्त होगा. वरिष्ठजनों का मार्गदर्शन प्राप्त होगा. यदि आप प्रेम संबंध में है तो आज के दिन पार्टनर से कोई ऐसी बात ना कहे जो बाद में चलकर आपके लिए दुविधा पैदा करे. किसी भी चीज़ को शेयर करते समय उसके आगे के परिणामो का अनुमान अवश्य लगा ले.

 लकी नंबर 6
 लकी कलर आसमानी

वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)

वाणी पर नियंत्रण रखें. किसी के व्यवहार से क्लेश हो सकता है. पुराना रोग उभर सकता है. दु:खद समाचार मिल सकता है, धैर्य रखें. जोखिम व जमानत के कार्य टालें.यदि आपका मन कुछ दिनों से किसी काम में अटका हुआ था और उसमे आगे का कोई रास्ता नहीं निकल पा रहा था तो आज किसी रिश्तेदार के द्वारा इसमें सहायता की जाएगी.

लकी नंबर 9
 लकी कलर संतरी

मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

शत्रु नतमस्तक होंगे. विवाद को बढ़ावा न दें. प्रयास सफल रहेंगे. सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. आय के स्रोतों में वृद्धि हो सकती है. व्यवसाय ठीक चलेगा. चोट व रोग से बाधा संभव है.आज का दिन पारिवारिक जीवन के लिए पहले की तुलना में बेहतर रहेगा. हालाँकि कुछ बातो को लेकर आपसी मतभेद सामने आएंगे लेकिन यदि आपने संयम से काम लिया तो बात आगे नही बढ़ पाएगी.

 लकी नंबर  1
 लकी कलर हरा

कर्क (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

लेन-देन में सावधानी रखें. शारीरिक कष्ट संभव है. परिवार में तनाव रह सकता है. शुभ समाचार मिलेंगे. आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे. यदि आप सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग के क्षेत्र में काम कर रहे है तो लाभ में रहेंगे. बॉस भी आपके काम से खुश होंगे और कुछ नए प्रोजेक्ट भी हाथ में आएंगे.

 लकी नंबर  8
 लकी कलर  श्वेत

सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे. अप्रत्याशित लाभ हो सकता है. सट्टे व लॉटरी से दूर रहें. व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी.यदि विवाह हो चुका है तो आपकी पत्नी और माँ के बीच नोकझोंक होने की संभावना है. व्यापार में नए ग्राहक तो जुड़ेंगे लेकिन पुराने ग्राहक आपसे छिटक भी सकते है.

लकी नंबर 7

 लकी कलर  स्लेटी

कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे. कर्ज लेना पड़ सकता है. स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा. किसी विवाद में उलझ सकते हैं. चिंता तथा तनाव रहेंगे. जोखिम न उठाएं. सरकारी अधिकारी आज के दिन थोड़ा सावधान रहे और कुछ भी ऐसा कार्य ना करे जिससे आपकी छवि को नुकसान हो अन्यथा बात बिगड़ सकती है.

लकी नंबर 6

लकी कलर केसरी

तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे. व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी. आय के नए स्रोत प्राप्त हो सकते हैं. व्यापार-व्यवसाय में लाभ होगा. प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी. यदि आप शेयर बाजार में काम करते है तो आज उसमें लाभ मिलेगा लेकिन वह संतोष दायक नही होगा. इस दौरान नया निवेश करने से बचें.

लकी नंबर
4
लकी कलर नीला

वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

नई आर्थिक नीति बनेगी. कार्यप्रणाली में सुधार होगा. सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. पार्टनरों का सहयोग मिलेगा. कारोबारी अनुबंधों में वृद्धि हो सकती है.पिता का स्वास्थ्य खराब रह सकता है. यदि उन्हें पहले से ही कोई गंभीर बीमारी है तो आज के दिन डॉक्टर के संपर्क में रहे ताकि कोई समस्या ना हो.

 लकी नंबर  9

लकी कलर पीला

धनु (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

बेचैनी रहेगी. चोट व रोग से बचें. काम का विरोध होगा. तनाव रहेगा. कोर्ट व कचहरी के काम अनुकूल होंगे. पूजा-पाठ में मन लगेगा. तीर्थयात्रा की योजना बनेगी.विद्यार्थियों का ध्यान पढ़ाई से हटकर अन्य कामो में लगेगा और वे उसी में ही अपना करियर बनाने का विचार करेंगे. हालाँकि किसी भी काम को शुरू करने से पहले अपने सीनियर्स की राय अवश्य ले.

लकी नंबर
5
लकी कलर गुलाबी

मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा. विवाद से क्लेश संभव है. वाहन व मशीनरी के प्रयोग में लापरवाही न करें. अपेक्षित कार्यों में अप्रत्याशित बाधा आ सकती है. तनाव रहेगा. यदि विवाह हो चुका है तो आपके जीवनसाथी को कोई नयी जॉब या नया काम मिल सकता है जिससे दोनों की आर्थिक स्थिति बेहतर बनेगी.

लकी नंबर 3
लकी कलर भूरा

कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

कष्ट, भय, चिता व बेचैनी का वातावरण बन सकता है. कोर्ट व कचहरी के काम मनोनुकूल रहेंगे. जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा.दोपहर में मन में बेचैनी रह सकती है जिस कारण मन किसी काम में नहीं लग पाएगा लेकिन यदि आपने संयम से काम लिया तो स्थिति संभल जाएगी. बेचैनी को दूर करने के लिए ध्यान लगाने का प्रयास करेंगे तो बेहतर परिणाम मिलेंगे.

लकी नंबर 2
लकी कलर ग्रे

मीन (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

धन प्राप्ति सुगम होगी. ऐश्वर्य के साधनों पर बड़ा खर्च हो सकता है. भूमि, भवन, दुकान व फैक्टरी आदि के खरीदने की योजना बनेगी. प्रेम संबंध में है तो आपका प्रेमी आपसे सहायता की उम्मीद करेगा लेकिन आप उसमे अक्षम रहेंगे. इस कारण दोनों के बीच रिश्तों में तनाव उत्पन्न होगा और बहसबाजी भी हो सकती है.

 लकी नंबर 7
लकी कलर मैरून

source