Salman Khan: रिलीज हुआ 'किसी का भाई किसी की जान' का ट्रेलर, पूजा हेगड़े पर प्यार लुटाते दिखें सलमान

सलमान खान की फिल्म का पोस्टर।
Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Trailer: सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान की रिलीज का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं। भाईजान भी प्रशंसकों की उत्सुकता को लेटेस्ट पोस्ट शेयर कर लगातार बढ़ा रहे हैं। सोमवार को ट्रेलर रिलीज से पहले सलमान ने एक पोस्ट शेयर किया। इसके बाद तो हर कोई उनकी अपकमिंग फिल्म के ट्रेलर को देखने के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं। सलमान ने किसी का भाई किसी की जान के लिए अपनी लुक में भी बड़ा बदलाव किया है। उन्होंने अपने बालों को बढ़ाया है। आखिरकार फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। चलिए जान लेते हैं कि इसमें क्या कुछ खास देखने को मिला है।
#KisiKaBhaiKisiKiJaanTrailer Link – https://t.co/X5Ny6JL3ES @hegdepooja @VenkyMama @farhad_samji @IamJagguBhai @bhumikachawlat @boxervijender #AbhimanyuSingh @TheRaghav_Juyal @jassiegill @siddnigam_off @ishehnaaz_gill @palaktiwarii @vinalibhatnaga1
पूजा हेगड़े और सलमान खान की जोड़ी फिल्म में कमाल की नजर आने वाली है। दोनों के बीच की लव केमिस्ट्री देखते ही बनती है। ट्रेलर की शुरुआत में सलमान एक डायलॉग बोलते नजर आते हैं। फिर पूजा हेगड़े से उनकी मुलाकात होती है। पूजा ने सलमान से नाम पूछा, तो इसके जवाब में उन्होंने कहा कि मेरा कोई नाम नहीं है, लेकिन लोग मुझे भाईजान बुलाते हैं। पूजा कई बार भाईजान नाम के साथ स्ट्रगल भी करती पाई गई। आखिरकार उन्होंने फैसला कर लिया कि वो उन्हें जान कहेंगी।
एक्शन अवतार में लौटेंगे सलमान खान
फिल्म का ट्रेलर देखने से अनुमान लग गया है कि सलमान फूल एक्शन मूड में फिल्म में नजर आएंगे। एक डायलॉग में सलमान को पूजा के लिए कहते हुए सुना जा सकता है कि इनके लिए, तो हम अपनी जान भी दे देंगे। पूजा हेगड़े की क्यूटनेस पर फैंस भी मरते नजर आते हैं। ट्रेलर में सलमान भी उनकी अदाओं पर फिदा हुए नजर आए हैं। सलमान एक बार फिर एक्शन भरे अवतार में बड़े पर्दे पर वापसी करने वाले हैं। फिल्म में सलमान भाईजान के रोल में नजर आएंगे, जो एक नॉन वायलेंट आदमी की मदद वायलेंट आदमी से करता है।
किसी का भाई किसी की जान फिल्म की स्टारकास्ट
सलमान खान के प्रोडक्शन हाउस SKF में किसी का भाई किसी की जान का निर्माण किया गया है। फिल्म के निर्देशन की जिम्मेदारी फरहाद सामजी ने निभाई है। स्टारकास्ट की लिस्ट में सलमान खान, वेंकटेश दग्गुबाती, पूजा हेगड़े, जगपति बाबू, भूमिका चावला, विजेंदर सिंह, अभिमन्यु सिंह, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल, शहनाज गिल, पलक तिवारी और विनाली भटनागर जैसे स्टार्स का नाम शामिल हैं। भाईजान की अपकमिंग फिल्म में एक्शन, कॉमेडी, ड्रामा और रोमांस का भरपूर मिश्रण देखने को मिलेगा। ट्रेलर देखने के बाद एक्टर के फैंस की उत्सुकता उनकी फिल्म को लेकर और ज्यादा बढ़ गई है। फिल्म 21 अप्रैल को ईद के मौके पर थिएटर्स में रिलीज होगी।
© Copyrights 2023. All rights reserved.
Powered By Hocalwire