June 4, 2023

Rhea Chakraborty ने कहा- डरूंगी नहीं, डराउंगी… दिवंगत अभिनेता सुशांत की बहन ने दिया ऐसा रिएक्शन

wp-header-logo-410.png

सुशांत सिंह राजपूत की बहन ने रिया पर साधा निशाना।

SSR Sister Priyanka On Rhea Chakraborty Comeback: दिवंगत बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के तीन साल बाद एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती रोडीज सीजन 19 के साथ टीवी पर कमबैक कर रही हैं। रिया चक्रवर्ती के शो का प्रोमो वीडियो सोमवार को लॉन्च किया गया था। बता दें कि सबसे लोकप्रिय एडवेंचर रियलिटी शोज में से एक एमटीवी रोडीज सीजन 19 जबरदस्त थीम कर्म या कांड के साथ आने वाला है। इस सीजन की खास बात ये है कि अभिनेता सोनू सूद इसे होस्ट करेंगे और शो में 3 गैंग लीडर नजर आएंगे। इसमें अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती, प्रिंस नरूला और गौतम गुलाटी का नाम शामिल है।
रिया चक्रवर्ती के कमबैक पर सुशांत की बहन का रिएक्शन
रोडीज के सीजन 19 का हिस्सा बनने पर पोस्ट साझा करते हुए गैंग लीडर रिया चक्रवर्ती ने लिखा, मैं एमटीवी रोडीज कर्म या कांड का हिस्सा बनकर बहुत एक्साइटेड हूं, यह बहुत पॉपुलर रियलिटी शो है। एमटीवी के साथ काम करना मेरे लिए घर वापसी जैसा है। मैं सोनू सूद और अपने साथी गैंग लीडर्स के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं, क्योंकि मुझे इस रोमांचक सफर के दौरान अपना फीयरलेस साइड दिखाने का मौका मिलेगा। मुझे अपने इस काम के लिए प्रशंसकों से प्यार और समर्थन मिलने की उम्मीद है।
A post shared by MTV Roadies (@mtvroadies)
वहीं, रिया की कमबैक अनाउंसमेंट के बाद दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की बहन प्रियंका सिंह भड़क गई हैं। उन्होंने रिया पर जमकर निशाना साधा है और उन्हें खरीखोटी सुनाई है। बता दें कि सुशांत सिह राजपूत की सुसाइड मामले में रिया चक्रवर्ती भी आरोपी थी, एक्टर के परिवार ने रिया पर कई गंभीर आरोप लगाए। ऐसा बताया जा रहा था कि एक्टर की मौत के वक्त रिया उन्हें डेट कर रही थी।

सुशांत सिंह राजपूत की बहन प्रियंका ने कही ये बात
चैनल द्वारा जारी किए गए प्रोमो में रिया दमदार लुक में नजर आ रही हैं। इस दौरान वे कैमरे के सामने कहती हैं, आपको क्या लगा में वापस नहीं आऊंगी, डर जाउंगी… डरने की बारी अब किसी और की है। इस वीडियो पर एसएसआर की बहन प्रियंका ने ट्विटर पर रिएक्शन देते हुए रिया चक्रवर्ती पर निशाना साधा है। उन्होंने हिंदी में आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए ट्वीट किया, तुम क्यों डरोगी… तुम तो … थी, हो और रहेगी! सवाल ये है कि तुम्हारे उपभोक्ता कौन हैं। कोई सत्ताधारी ही ये हिम्मत दे सकता है। सुशांत केस में देरी के लिए कौन जिम्मेदार है, सब क्लियर है।
© Copyrights 2023. All rights reserved.
Powered By Hocalwire

source