Deprecated: strpos(): Passing null to parameter #1 ($haystack) of type string is deprecated in /var/www/vhosts/rajasthancoverage.com/httpdocs/wp-content/plugins/latest-posts-block-lite/src/fonts.php on line 50

Deprecated: strpos(): Passing null to parameter #1 ($haystack) of type string is deprecated in /var/www/vhosts/rajasthancoverage.com/httpdocs/wp-content/plugins/magic-content-box-lite/src/fonts.php on line 50
May 29, 2023

Mononucleosis: किस करने से पड़ जाएंगे बहुत बीमार, जानें मोनोन्यूक्लियोसिस रोग के लक्षण और बचाव

wp-header-logo-383.png

Deprecated: Automatic conversion of false to array is deprecated in /var/www/vhosts/rajasthancoverage.com/httpdocs/wp-content/plugins/traffic-goliath-pro/includes/autolinks_tags.php on line 122

किसिंग डिजीज बहुत खतरनाक हो सकता है।

Know What Is Mononucleosis: कपल्स एक-दूसरे के प्रति प्यार जताने के लिए किस करते हैं। इस तरह लोगों में फिजिकली और इमोशनली जुड़ाव बढ़ता है। हालांकि, पार्टनर को प्यार और अफेक्शन दिखाने के लिए की जाने वाली किस आपको बहुत बीमार बना सकती है। इस बीमारी को मेडिकल लैंग्वेज में Infectious Mononucleosis और आम भाषा में किसिंग डिजीज कहा जाता है। बता दें कि यह बीमारी कई वायरसों के कारण फैल सकती है, लेकिन 90 फीसद मामलों में यह बीमारी एपस्टीन बार वायरस यानी EBV से फैलती है। अमेरिकी संस्था सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल ऐंड प्रीवेंशन यानी Mononucleosis CDC के मुताबिक किसिंग डिजीज हर्पीज परिवार का एक वायरस है। आइये अब जानें ये बीमारी कैसे फैलती है।
जानिए क्या है किसिंग डिजीज
विशेषज्ञों के मुताबिक, यह बीमारी मनुष्य की लार से फैलती है। जब किस के समय एक व्यक्ति का दूसरे व्यक्ति से संपर्क होता है, तब यह वायरस एक-दूसरे में ट्रांसफर हो जाता है। इसके बाद यह पूरे शरीर में फैल जाता है, ईबीवी संक्रमण युवाओं में सबसे ज्यादा फैलता है। बता दें कि ईबीवी वायरस खांसने, छींकने, ब्लड ट्रांसमीशन, सैक्शुअल कॉन्टैक्ट से भी एक इंसान से दूसरे इंसान में फैल सकता है। किशोर अगर इस वायरस से संक्रमित होते हैं, तो उनमें लक्षण कम आते हैं। वहीं, बुजुर्गों में संक्रमण की संभावना काफी कम हो जाती है।
किसिंग डिजीज के ये हैं लक्षण
बुखार होना
थकान महसूस होना
सिर में दर्द होना
शरीर में दर्द होना
गर्दन में सूजन
टॉन्सिल्स में सूजन
लिवर का बढ़ना
चकत्ते पड़ना
अगर यह सभी लक्षण आपको नजर आ रहे हैं, तो बिना वक्त बर्बाद किए आपको डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।
किसिंग डिजीज से कैसे करें बचाव
– आराम करना बहुत जरूरी: एपस्टीन बार वायरस से पीड़ित व्यक्ति जितना आराम करेगा, उसे उतना ही अच्छा महसूस होगा और थकान कम होगी। इस तरह शरीर की वायरस से लड़ने की क्षमता बढ़ जाएगी।
– हाइड्रेट रहना जरूरी: इस वायरस से लड़ने के लिए शरीर में पानी की पर्याप्त मात्रा होनी चाहिए। इस तरह शरीर वायरस से लड़ने के लिए तैयार रहता है। शरीर में पानी कम होने पर अन्य बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है।

– दवाइयां समय से लें: इंसान को इस बीमारी से बचाव के लिए डॉक्टर द्वारा बताई गई दवाइयां समय पर लेनी चाहिए। इसके अलावा अगर मरीज को दर्द हो रहा है, तो वह ब्रूफेन या कॉम्बीफ्लेम ले सकते हैं।
© Copyrights 2023. All rights reserved.
Powered By Hocalwire

source