IPL 2022: श्रेयस अय्यर और आंद्रे रसेल ने किया डांस, वायरल हुआ-Video

खेल। आईपीएल (IPL) की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में हुई है। सभी टीमों के खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करने में जुटे हैं। इसी बीच केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और आंद्रे रसेल (Andre Russell) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे लोग काफी देखना पसंद कर रहे हैं। बता दें कि, स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर एक अच्छे डांसर भी हैं। अच्छी बल्लेबाजी के साथ साथ वह अच्छा डांस भी करना जानते हैं। अब इसी बीच उनका एक बार फिर डांस वाला वीडियो सबके सामने आया है। इस वीडियो में उनके साथ आंद्रे रसेल भी डांस करते हुए नजर आ रहे हैं।
A post shared by Kolkata Knight Riders (@kkriders)
इस मजेदार वीडियो में कप्तान श्रेयस एक से बढ़कर एक स्टेप्स करते हुए दिख रहे हैं। जबकि आंद्रे रसेल भी शानदार अंदाज में डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। यह दोनों ही खिलाड़ी मशहूर गायक रेमा के ‘काम डाउन’ गाने पर डांस कर रहे हैं। इन दोनों खिलाड़ियों के इस वाले वीडियो को केकेआर ने अपने इंस्टाग्राम पर साझा किया है।
केकेआर का टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन जारी
आईपीएल में केकेआर (KKR) का शानदार प्रदर्शन जारी है। टीम के सभी खिलाड़ी बड़ा अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। चाहे वो गेंद से हो या बल्ले से। टीम इस सीजन के 4 में से 3 मुकाबलों में जीत दर्ज करने के बाद अंक तालिका में सबसे ऊपर काबिज है। केकेआर ने इस सीजन श्रेयस अय्यर को टीम की कप्तानी सौंपी थी और यह फैसला अब तक बिल्कुल सही साबित हुआ है। वह मुकाबलों के दौरान टीम को बेहतर अंदाज में संभालते हुए नजर आ रहे हैं।
Sub Editor
© Copyrights 2021. All rights reserved.
Powered By Hocalwire