मणिपाल हेल्थ की 41% हिस्सेदारी खरीदेगी टेमासेक, स्वास्थ्य क्षेत्र में सबसे बड़ा सौदा

Deprecated: Automatic conversion of false to array is deprecated in /var/www/vhosts/rajasthancoverage.com/httpdocs/wp-content/plugins/traffic-goliath-pro/includes/autolinks_tags.php on line 122
नई दिल्ली : सिंगापुर की निवेश कंपनी टेमासेक बेंगलुरु की मणिपाल हेल्थ एंटरप्राइजेज में 16,300 करोड़ रुपये (दो अरब डॉलर) में 41 फीसदी अतिरिक्त हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी. इससे टेमासेक के पास मणिपाल हेल्थ की 59 फीसदी हिस्सेदारी आ जाएगी. मणिपाल हेल्थ एंटरप्राइजेज देश की सबसे बड़ी अस्पताल शृंखलाओं में से एक है. दोनों कंपनियों ने सोमवार को जारी संयुक्त बयान में कहा कि टेमासेक यह हिस्सेदारी निजी इक्विटी कंपनी टीपीजी और मणिपाल के संस्थापक रंजन पई के परिवार से खरीदेगी.
स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र का सबसे बड़ा सौदा
मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, संयुक्त बयान में सौदे के वित्तीय पक्ष का खुलासा नहीं किया गया है. हालांकि, सूत्रों ने बताया कि टेमासेक यह हिस्सेदारी 16,300 करोड़ रुपये से अधिक के सौदे में खरीदेगी. इस लिहाज से मणिपाल हेल्थ का मूल्यांकन करीब 40,000 करोड़ रुपये बैठता है. इस तरह यह भारतीय स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र का सबसे बड़ा सौदा होगा.
यह सौदा पूरा होने के बाद टेमासेक की मणिपाल हेल्थ एंटरप्राइजेज में हिस्सेदारी बढ़कर 59 फीसदी हो जाएगी. उसके पास पहले ही मणिपाल हेल्थ की 11 फीसदी हिस्सेदारी है. इस सौदे के बाद मणिपाल हेल्थ एंटरप्राइजेज से टीपीजी पूरी तरह बाहर निकल जाएगी. वहीं, पई परिवार की हिस्सेदारी 50 से घटकर 30 फीसदी रह जाएगी.
एनआईआईएफ भी बेच रहे हिस्सेदारी
भारत का सॉवरेन संपदा कोष और राष्ट्रीय निवेश एवं अवसंरचना कोष (एनआईआईएफ) भी टेमासेक को अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच रहे हैं. मणिपाल देश के 16 शहरों में 29 अस्पतालों की शृंखला का परिचालन करती है. इन अस्पतालों में बिस्तरों (बेड) की संख्या 8,300 है. मणिपाल समूह के चेयरमैन रंजन पई ने बयान में कहा कि हम इस बात से काफी खुश हैं कि टेमासेक द्वारा मणिपाल हेल्थ एंटरप्राइजेज में उल्लेखनीय हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में निवेश के लिए दीर्घावधि के परिदृश्य के साथ सामाजिक दायित्व की भावना भी जरूरी है. बेंगलुरु मुख्यालय वाला मणिपाल अस्पताल एक साल में 50 लाख मरीजों को सेवाएं प्रदान करता है. इसके नेटवर्क में 29 अस्पताल हैं.