किसानों की समस्याओं को लेकर प्रदर्शन, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त को दिया ज्ञापन

कोटा. अखिल भारतीय बेरोजगार मजदूर किसान संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज दुबे के नेतृत्व में किसानों एवं कार्यकर्ताओं ने सोमवार को समर्थन मूल्य पर गेहूं, चने और सरसाें की खरीद शुरू करने तथा बेमौमस बारिश में भीगी जिंस की भरपाई की मांग को लेकर संभागीय आयुक्त कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया।
दुबे ने चेतावनी देते हुए कहा कि भामाशाह कृषि मंडी में यदि फिर से किसानों का अनाज भीगकर बर्बाद हुआ तो मंडी अधिकारियों को अंदर नहीं घुसने देंगे। किसानों के साथ अन्याय नहीं होने देंगे। मंडी प्रशासन की उदासीनता के कारण छायादार यार्ड में व्यापारियाें का माल पड़ा है। किसानों को खुले में ढेर लगाने को विवश होना पड़ रहा है। यार्ड खाली नहीं करवाए तो मंडी गेट बंद करवाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि किसानों ने अतिरिक्त क्षेत्रीय विकास आयुक्त नरेशकुमार मालव को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन करने वालों में वरिष्ठ नेता प्रमोद त्रिपाठी, संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राकेश कुमावत, हरभजन सिंह, लतीफ मंसूरी, बदलूराम प्रजापति, धन्नालाल मेघवाल आदि शामिल थे।
राजस्थान विधानसभा चुनावों में किस पार्टी की बनेगी सरकार ?
View Results
Enter your email address below to subscribe to our newsletter