Deprecated: strpos(): Passing null to parameter #1 ($haystack) of type string is deprecated in /var/www/vhosts/rajasthancoverage.com/httpdocs/wp-content/plugins/latest-posts-block-lite/src/fonts.php on line 50

Deprecated: strpos(): Passing null to parameter #1 ($haystack) of type string is deprecated in /var/www/vhosts/rajasthancoverage.com/httpdocs/wp-content/plugins/magic-content-box-lite/src/fonts.php on line 50
March 31, 2023

Holi Special Train : टेंशन नहीं लें! आपकी सुविधा के लिए रेलवे चला रहा है ये स्पेशल ट्रेन

wp-header-logo-345.png

Holi Special Train : यदि आप दूसरे राज्य में रहकर काम करते हैं और होली में घर जा रहे हैं, उसके बाद आप काम पर वापस लौटेंगे तो आगे की खबर आपके काम की है. जी हां…होली पर यूपी, बिहार और बंगाल जाने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों में यात्रियों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. करीब एक सप्ताह पहले ही अधिकांश ट्रेनों (Holi Special Train) में सीटों का आरक्षण पूरा हो चुका है और वेटिंग लिस्ट (Train Waiting List) 150 से 200 तक पहुंच गयी है जिससे लोग परेशान हैं.

यही वजह है कि लोगों को आरक्षित टिकट (Rail Reservation Ticket) मिलने में भी परेशानी हो रही है. यात्री तत्काल टिकट या स्पेशल ट्रेन का वेट कर रहे हैं. इस इंतजार के बीच रेलवे ने खुशखबरी दी है. भारतीय रेलवे 196 होली स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है. ये 196 स्पेशल ट्रेने 491 ट्रिप करेंगी.

पूर्व मध्य रेलवे ने लिया ये फैसला

पूर्व मध्य रेलवे की ओर से 24 जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया गया था. जिन स्पेशल ट्रेनों की घोषणा हुई है उसकी बात करें तो दिल्ली, मध्यप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र से बिहार, उत्तर प्रदेश और बंगाल जाने वाले यात्रियों को इसका फायदा मिलेगा. इन स्पेशल ट्रेनों द्वारा कुल 124 फेरे लगाने का काम किया जाएगा.

होली स्पेशल ट्रेनों के बारे में जानें

04053/04054

आनंद विहार टर्मिनल से उधमपुर – आनंद विहार टर्मिनल आरक्षित एसी एक्सप्रेस

04672/04671

श्री माता वैष्णो देवी कटरा से नई दिल्ली – श्री माता वैष्णो देवी कटरा रिजर्व फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन

04530/04529

बठिंडा से वाराणसी – बठिंडा फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन

04052/04051

आनंद विहार टर्मिनल से वाराणसी – आनंद विहार टर्मिनल रिजर्व्ड फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन

04048/04047

आनंद विहार टर्मिनल से मुजफ्फरपुर – आनंद विहार टर्मिनल रिजर्व्ड फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस

04518/04517

चंडीगढ़ – गोरखपुर – चंडीगढ़ रिजर्व फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन

04412/04411

आनंद विहार टर्मिनल से सहरसा – आनंद विहार टर्मिनल रिजर्व्ड फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन

04060/04059

आनंद विहार टर्मिनल से जयनगर – आनंद विहार टर्मिनल रिजर्व्ड फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन

04062/04061

दिल्ली से बरौनी – दिल्ली आरक्षित सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन

04064/04063

आनंद विहार टर्मिनल से जोगबनी – आनंद विहार टर्मिनल रिजर्व्ड फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन

04070/04069

आनंद विहार टर्मिनल से सीतामढ़ी – आनंद विहार टर्मिनल रिजर्व्ड फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन

04068/04067

नई दिल्ली से दरभंगा – नई दिल्ली रिजर्व्ड फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन

04066/04065

दिल्ली से पटना – दिल्ली सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस

03251/03252

राजगीर से आनंद विहार – राजगीर सुपरफास्ट द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस विशेष

05577/05578

सहरसा से अंबाला कैंट – सहरसा द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल

05269/0527

मुजफ्फरपुर से वलसाड – मुजफ्फरपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल

source